शनिवार को अशोकधाम खेल मैदान पर रजौना चौकी क्रिकेट क्लब एवं मोकामा क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए फाइनल मैच में मोकामा ने रजौना चौकी को पांच विकेट से पराजित कर विजेता कप को अपने नाम कर लिया। लखीसराय विधान सभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता अमरेश कुमार अनीश ने विजेता टीम मोकामा को कप व मेडल तथा पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध मंडल एवं वार्ड पार्षद सुरेंद्र मंडल ने संयुक्त रूप से उप विजेता टीम रजौना चौकी को उपविजेता कप व मेडल देकर हौसला अफजाई की। इससे पहले रजौना चौकी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। कुल 20 ओवर के फाइनल क्रिकेट मैच में रजौनाचौकी टीम 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 111 रन पर सिमट गई। जबकि मोकामा क्रिकेट क्लब ने मात्र 14 ओवर में पांच विकेट खोकर 119 रनों की शानदार पारी खेली। निर्णायक अंपायर राजू रंजन एवं बट्टिू कुमार ने मोकामा क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से जीत की घोषणा की। विजेता टीम मोकामा के कप्तान मनीष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। उसने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिया तथा अपनी पारी के दौरान मात्र 12 गेंद पर 25 रन बनाए। रजौना चौकी क्रिकेट टीम की ओर से खिलाड़ी अमन कुमार 10 गेंद पर 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। खिलाड़ीअभिमन्यु कुमार ने अपनी पारी के दौरान 30 गेंद पर 25 रनों की साझेदारी खेली। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सिंह एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने मैच आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। बीते 11 जनवरी को नगर परिषद के चेयरमैन अरविद पासवान ने बल्लेबाजी करके एवं फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।