डॉ अब्दुल कलाम की याद में पेड़ लगायेंगे मोकामा के लोग

मोकामा के जागरूक लोग अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हमेशा से सजग रहे हैं.प्रकृति यंहा के लोगों का पहला प्यार है .मोकामा एक शहरी क्षेत्र होने के वावजूद एकदम हरा भरा सोंदर्य से भरपूर जगह है.

डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर लॉक डाउन के वजह से इस बार मोकामा में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है .पिछले साल 2018 में मोकामा ने अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर 100 से जायदा कार्यकर्म कर भारत रत्न कलाम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया था.इस बार घर में रहते हुए ही डॉ कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे .

मोकामा के लोगों ने संकल्प लिया है कि इस बार उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आस पास जयादा से जयादा पेड़ लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे .आप भी इस पुण्यकारी में हिस्सा बनिए और डॉ अब्दुल कलम की याद में कमसे कम एक पेड़ लगायें.आप अपने पेड़ का फोटो सेल्फी के अपने नाम के साथ हमें भेजिए . 9990436770 पर वाट्स अप करें.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!