बच्चन प्रसाद मंडल होंगे मोकामा के पहले थाना मैनेजर।
बच्चन प्रसाद मंडल होंगे मोकामा के पहले थाना मैनेजर।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।पटना जिला में अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ को देखते हुए सभी थानों में थाना मैनेजर की नियुक्ति की गई है।पटना जिला के अंतर्गत कुल 71 थाने पड़ते हैं ।इन सभी थानों में थाना मैनेजर के तौर पर 71 सिपाहियों को नियुक्त किया गया है।इन सभी को पटना एसएसपी ने नियुक्त किया है।सभी नवनियुक्त थाना मैनेजर को जल्द योगदान करने का आदेश निर्गत किया गया है।(Mokama Thana Manager)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना के लॉ एंड आर्डर को बेहतर करने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।(Mokama Online)
कयास लगाए जा रहे हैं कि पटना के लॉ एंड आर्डर को बेहतर करने के लिए यह प्रयोग किया जा रहा है।थानाध्यक्ष को गैर पुलिसिंग कार्यों से मुक्ति के लिए यह नया पहल किया जा रहा है।पटना एसएसपी ने यह भी कहा है कि जो भी थानाध्यक्ष थाना मैनेजर के कार्यों से संतुष्ट नहीं होंगे वह थाना के किसी और सिपाही का चयन कर 30 अप्रैल तक सूचित कर सकते हैं।(Mokama Thana Manager)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पटना जिला के सभी थानों में थाना मैनेजर के तौर पर 71 सिपाहियों को नियुक्त किया गया है।(Mokama Online)
इसी क्रम में बच्चन प्रसाद मंडल को मोकामा थाना,परमानंद ठाकुर को बाढ़ NTPC थाना,ओम प्रकाश शर्मा को पंडारक थाना,अरुण कुमार यादव को बाढ़ थाना,ज्योति प्रसाद को पंचमहला थाना,चितरंजन कुमार को हाथीदह थाना,रमेश कुमार रमन को सम्यागढ़ थाना,सुरकेश्वर यादव को घोसवरी थाना,संजय कुमार भारती को भदौर थाना और विजय कुमार सिंह मराँची थाना का थाना मैनेजर बनाया गया है।(Mokama Thana Manager)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।