आम महोत्सव में टाल फार्मर का जलवा, काउंटर पर उमड़ी भीड़।

आम महोत्सव में टाल फार्मर का जलवा, काउंटर पर उमड़ी भीड़।(Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival)

बिहार।पटना।मोकामा।कल 24 जून 2022 को पटना के ज्ञान भवन में आम महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया था।आम उत्पादन के लिए यूँ तो भगलपुर राज्यभर में प्रसिद्ध है,लेकिन मोकामा में भी पिछले कई सालों से बेहतरीन आमों की फसल लगाई जा रही है। मोर,सुल्तानपुर जैसे जगहों पर 15000 के आसपास आम के पेड़ हैं।सैकड़ों किस्मो के आम यँहा उपलब्ध हैं।(Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन

आम की और ख्याति फैलाने के बिहार सरकार द्वारा आम महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।(Mokama Online)

आम की और ख्याति फैलाने के बिहार सरकार द्वारा आम महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आम महोत्सव में पूरे बिहार के 100 से अधिक प्रजातियों के आम की प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं यहां लगे स्टॉल पर आम से बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया गया है।(Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival)

Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा की बहुचर्चित कम्पनी टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने भी अपना स्टॉल इस आम महोत्सव में लगाया था।(Mokama Online)

मोकामा की बहुचर्चित कम्पनी टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने भी अपना स्टॉल इस आम महोत्सव में लगाया था।इस कम्पनी द्वारा मोकामा और आसपास के किसानों द्वारा उपजाई गई बेहतरीन किस्म के आमों को प्रदर्शित किया गया था।टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के काउंटर पर जैविक आम के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी। मीठे और रसीले आम को देखकर हर कोई इसे खरीद लेना चाहता था।मेंगो फेस्ट में आम की उपलब्धता कम थी इसलिए लोगों को टाल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के मोकामा स्थित आउटलेट में आने का न्योता दिया गया।(Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival)

Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन

आम नक्काशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों आम पर तरह तरह की नक्काशी की।(Mokama Online)

पटना के इस आम महोत्सव में 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चो के लिए आम खाओं प्रतियोगिता एवं आम फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था।आम नक्काशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागियों ने आम पर तरह तरह की नक्काशी की।(Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival)

Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन
Mokama Tall Farmer shines in Mango Festival
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!