88 करोड़ में बनेगी मोकामा टाल की यह सड़क
पटना। बिहार सरकार ने राज्य की सड़कों के उन्नयन और उनके मरम्मती करण को लेकर बड़ी योजना को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत पटना जिले में मोकामा टाल के एनएच 82 घोसवरी पुल से पैजना, सम्यागढ़ चक समिया होते हुए कुर्मी चक, अकबरपुर, सिलदेही, बसावन चक, बदलूचक, दौलतपुर, बेलदारी चक, धोबीचक से महादेव गढ़ होते हुए बेनुआबसार सड़क के उन्नयन पर 88 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
राज्य के 13 जिलों की 18 सड़कों का कायाकल्प होना है। सड़कों को जीर्णोद्धार मद में 663.36 करोड़ खर्च होंगे। सड़कों की कुल लंबाई 266 किलोमीटर है। पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने इन कार्यों पर मुहर लगा दी है।
पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने मोकामा टाल की सड़क सहित अन्य सड़को के कायाकल्प की योजना को स्वीकृति मिलने को विकास की नई दिशा बताया है। इससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन सुलभ और सुगम होगा।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।