टाल में कंकाल,आखिर किसकी हुई हत्या और हत्यारा कौन?
टाल में कंकाल,आखिर किसकी हुई हत्या और हत्यारा कौन?(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा टाल में हाथीदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। लगभग 20 दिनों से यह शव औटा लखंचन्द टाल में खेत में पड़ा हुआ था।प्रथम दृष्टि में यह लगता है कि हत्या करके यँहा लाश को फेंक दिया गया है।(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

हाथीदह पुलिस द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया गया,अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है।(Mokama Online)
हाथीदह पुलिस द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। लेकिन अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है।हाथीदह थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया।शव को देखने से लगता है कि यह टाल में मजदूरी करने आया कोई मजदूर होगा या सम्भवतः बाबा चौहरमल के मेले में आया कोई तीर्थयात्री।(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ज्ञात हो कि टाल में फसल कटाई हो चुकी है, टाल का ज्यादातर इलाका सुनसान है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि टाल में फसल कटाई हो चुकी है, टाल का ज्यादातर इलाका सुनसान है।सम्भवतः इसी वजह से किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई ।शव को टाल के जानवरों ने जगह जगह से नोंच कर खा लिया है इसलिए इसकी पहचान मुश्किल है।(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)

मोकामा और आसपास किसी थाने में हाल के दिनों में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं है ।(Mokama Online)
मोकामा और आसपास किसी थाने में हाल के दिनों में कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं है ।शव को देखने से लगता है कि यह किसी अधेड़ का शव है। उम्र 50 से 60 के बीच की होगी।उसने सफेद रंग का कुर्ता जबकि कमर के नीचे लाल रंग का अंडरवियर पहन रखा है।शव इतना सड़ चुका है कि उसे देखकर कुछ भी कह पाना सम्भव नहीं। शव के पास बहुत खून के धब्बे हैं । इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या कर दी गई है।(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)

पुलिस हर दृष्टिकोण के जाँच पड़ताल कर रही है।(Mokama Online)
पुलिस हर दृष्टिकोण के जाँच पड़ताल कर रही है।फिलहाल यह शव किसका है। इसकी हत्या की गई है या किसी दुर्घटना में इसकी जान गई कहना मुश्किल है।टाल में कंकाल मिलने से आसपास के लोग सकते में हैं।(Mokama Taal Main Kankaal Body not identified)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।