सुगम होगा स्टेशन जाना, 15 साल बाद बन रहा है स्टेशन रोड।
सुगम होगा स्टेशन जाना, 15 साल बाद बन रहा है स्टेशन रोड।(Mokama station road is being built after 17 years)
बिहार।पटना।मोकामा।दशकों पहले बना स्टेशन रोड़ बिलकुल जर्जर हो गया था।लोगों को स्टेशन आने जाने में काफी तकलीफ होती थी।लम्बे अरसे बाद यह सड़क पुनः बनने जा रही है।कल दिनांक 17 अप्रैल 2022 को कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने नारियल फोड़ कर इस सड़क का शिलान्यास किया।(Mokama station road is being built after 17 years)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सालों से यह सड़क जर्जर थी।मुख्य मार्ग होने के वावजुद इसके निर्माण में कई तकनीकी बाधाएं आ रही थीं।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि सालों से यह सड़क जर्जर थी।मुख्य मार्ग होने के वावजुद इसके निर्माण में कई तकनीकी बाधाएं आ रही थीं।कल कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, सभापति कृष्णबल्लभ सिंह ,थानाध्यक्ष संजीत कुमार की उपस्थिति में इस सड़क का शिलान्यास किया गया गया।(Mokama station road is being built after 17 years)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया की यह सड़क लम्बे समय से निर्माण की राह देख रहा था।(Mokama Online)
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया की यह सड़क लम्बे समय से निर्माण की राह देख रहा था।बहुत सी तकनीकी दिक्कते सामने आई,फिर भी आज इसका शिलान्यास हो रहा है।जल्द ही सड़क बन जाएगी।मुकेश कुमार ने संवेदक नवोदय कुमार को स्पष्ट निर्देश है कि उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सड़क का निर्माण करें।

बाजार चौक से शहीद गेट तक के सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग में अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा।(Mokama Online)
मुकेश कुमार ने यह भी कहा की बाजार चौक से शहीद गेट तक के सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर विभाग में अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा। स्वीकृति मिलने पर उसका भी निर्माण कराया जाएगा ।शिलान्यास के इस मौके सभापति कृष्णबल्लभ सिंह ,थानाध्यक्ष संजीत कुमार , वार्ड पार्षदगण, महेश सिंह, मुन्ना सिंह, छितेन्द्र सिंह, उदय सिंह, चन्दन जी, सुरेंद्र जी सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी शामिल थे।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।