तलवारवाज़ी में मोकामा के बेटे का जलवा,जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल।

तलवारवाज़ी में मोकामा के बेटे का जलवा,जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल।(Mokama son shines in sword fight state level camp)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के लोग हमेशा से ही शस्त्र ओर शास्त्र के महारथी रहे हैं। हमारा गौरशाली अतीत हमारे पौरुष और पराक्रम की गाथा सुनाता आया है। रामकृष्ण सिन्हा, चन्द्रशेखर सिंह, डॉ बैद्यनाथ शर्मा, युगल बाबू जैसे कीर्ति पुरूषों ने मोकामा का नाम रौशन किया।(Mokama son shines in sword fight state level camp)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama son shines in sword fight state level camp
विज्ञापन

मोतिहारी के स्थानीय खेल परिसर में राज्य स्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता का पिछले रविवार 22 मई को समापन हुआ।(Mokama Online)

मोतिहारी के स्थानीय खेल परिसर में राज्य स्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता का पिछले रविवार 22 मई को समापन हुआ। राज्य भर के सभी जिलों की बेहतरीन टीमों ने हिस्सा लिया।अपने बेहतरीन प्रदशर्न के बदौलत पूर्वी चम्पराण ने 74 अंक प्राप्त किया और राज्यस्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता 2022 की विजेता रही।भागलपुर इस प्रतियोगिता में उपविजेता रही।(Mokama son shines in sword fight state level camp)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा के दो बच्चों ने भी इस राज्यस्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया ।(Mokama Online)

मोकामा के दो बच्चों ने भी इस राज्यस्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया ।मोकामा के मराँची के रहने वाले दिनकर कुमार पिता शिवशंकर सिंह और सकरवार टोला निवासी आर्यन कुमार,पिता मिथलेश कुमार ने सिल्वर मैडल जीता।(Mokama son shines in sword fight state level camp)

राज फिट जिम
विज्ञापन

दिनकर कुमार ने अंडर 14 वर्ग सब जूनियर में सिल्वर पदक जीता जबकि आर्यन कुमार ने अंदर 17 वर्ग कैडेट में ब्रॉन्ज़ पदक जीतकर मोकामा का नाम रौशन किया।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि इस राज्यस्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता 2022 में टीम ग्रुप के खिलाड़ियों ने शिरकत किया था।दिनकर कुमार ने अंडर 14 वर्ग सब जूनियर में सिल्वर पदक जीता जबकि आर्यन कुमार ने अंदर 17 वर्ग कैडेट में ब्रॉन्ज़ पदक जीतकर मोकामा का नाम रौशन किया।ज्ञात हो कि दोनों दिनकर कुमार और आर्यन कुमार मोकामा के प्रतिष्ठित नाजरथ अकेडमी के छात्र हैं। दोनों खिलाड़ी राज्यस्तरीय तलवारवाज़ी प्रतियोगिता 2022 में लखीसराय जिला टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।मोकामा ऑनलाइन दिनकर कुमार और आर्यन कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।(Mokama son shines in sword fight state level camp)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Mokama son shines in sword fight state level camp
विज्ञापन
Mokama son shines in sword fight state level camp
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!