मोकामा RPF ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मोकामा का शराब तस्कर गिरफ्तार।

मोकामा RPF ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, मोकामा का शराब तस्कर गिरफ्तार।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा RPF ने आज 19 अप्रैल 2022 को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है।लगातर हो रही एसीपी की घटनाओं की निगरानी व रोकथाम के लिए निरीक्षक प्रभारी मोकामा हरिकेश मीणा के नेतृत्व में आरक्षी गुड्डूु कुमार सिंह गाड़ी संख्या 13331 अप में हाथीदह मोकामा के बीच गाड़ी का मार्गरक्षण कर आ रहे थे।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama RPF caught a large consignment of liquor
विज्ञापन

मोकामा RPF ने आज 19 अप्रैल 2022 को शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है।(Mokama Online)

13331 अप को टाल स्टेशन से निकलने के बाद अज्ञात लोगों के द्वारा समय लगभग 15ः30बजे एसीपी कर रोका गया। इस दौरान निरीक्षक प्रभारी मोकामा हरिकेश मीणा ने देखा कि इंजन से पीछे दुसरे बोगी में कुछ लोग बैटरी बॉक्स से कुछ भारी भड़कम सामान को निकालकर कोच में रख रहें है।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

Mokama RPF caught a large consignment of liquor
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उसने अपना नाम राकेश कुमार, उम्र-लगभग 19वर्ष, पिता-प्रेम साव, पता-ततवा टोली, वार्ड संख्या 08 मोकामा, थाना-मोकामा, जिला-पटना बताया।(Mokama Online)

निरीक्षक प्रभारी मोकामा हरिकेश मीणा और आरक्षी गुड्डूु कुमार सिंह जबतक उस कोच के पास पहुँचे गाड़ी खुल चुकी थी।इसके बाद यह गा़ड़ी मोकामा स्टेशन के यार्ड में पुनः एसीपी की हार्न बजाते हुए खड़ी हो गई। इस दौरान निरीक्षक प्रभारी मोकामा हरिकेश मीणा ने देखा कि एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर एक हल्का पीला रंग का प्लास्टिक का बोरी सिर पर रखकर दक्षिण की तरफ जा रहा था।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

राजकिय रेल थाना मोकामा के पीटीसी-179 संजय कुमार सिंह के सहयोग से उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। (Mokama Online)

जब उसे रोककर पुछ-ताछ होने लगी तो वह बोरी को फेककर भागने लगा। राजकिय रेल थाना मोकामा के पीटीसी-179 संजय कुमार सिंह के सहयोग से उसे दौड़कर पकड़ लिया गया। पुछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश कुमार, उम्र-लगभग 19वर्ष, पिता-प्रेम साव, पता-ततवा टोली, वार्ड संख्या 08 मोकामा, थाना-मोकामा, जिला-पटना बताया।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

RPF को उसने बताया कि वह कुछ साथियों की मदद से शराब की तस्करी करता है।(Mokama Online)

RPF को उसने बताया कि वह कुछ साथियों की मदद से शराब की तस्करी करता है।उसके साथी धनबाद स्टेशन में ही शराब को कोच के बैटरी बॉक्स में छिपाकर रख देते है। वह और उसके साथी हाथिदह स्टेशन के बाद गाड़ी का एसीपी कर बैटरी बॉक्स से शराब निकालकर कोच में रख लेते है। शराब की इन बोतलों को बोरी में रखकर चलती गाड़ी से ही यार्ड में फेंक देते है।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

अपने सहयोगियों के नाम सोनु, पिता-उमेश ठाकुर, पता-डॉक्टर टोली, थाना-मोकामा, जिला-पटना बताया ।(Mokama Online)

पहले से ही तैयार उसके अन्य साथी शराब लेकर चले जाते है। पूछताछ में उसने अपने सहयोगियों के नाम सोनु, पिता-उमेश ठाकुर, पता-डॉक्टर टोली, थाना-मोकामा, जिला-पटना ,अन्य साथी बिक्की और बुधन जिसके पिता का नाम उसे मालूम नहीं था। वह कई सहयोगियों के नाम तक नहीं जानता है।बरामद बोरी में 300 ML का 80 बोतल अंकुर मस्ती देशी शराब की जप्त की गई। इन बोतलों पर ऑनली फोर सेल इन झारखण्ड लिखा हुआ है ।इसकी बैच संख्या 05 APR 22 व सभी बोतल पर MRP 40 रुपया लिखा हुआ है। कुल 24 लीटर देशी शराब जप्त की गई है जिसकी कुल कीमत लगभग 3200 रुपया है।(Mokama RPF caught a large consignment of liquor)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama RPF caught a large consignment of liquor
विज्ञापन
Mokama RPF caught a large consignment of liquor
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!