मोकामा आरपीएफ ने ट्रेन से जब्त की हजारों रुपए की अवैध शराब

मोकामा। आरपीएफ मोकामा ने अवैध शराब की एक बड़ी खेफ जब्त की है। 1 दिसंबर को ट्रेन संख्या 02023 में एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ टीम ने चेकिंग के दौरान हजारों रुपए मूल्य की शराब पकड़ी। मोकामा आरपीएफ इंसपेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि एसआई प्रदीप कुमार झा के नेतृत्व में छह सदस्यीय आरपीएफ टीम ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही थी। ट्रेन के मोकामा से रात करीब सवा नौ बजे खुलने के बाद कोच संख्या डी 6 में शौचालय के पास आरपीएफ टीम को एक ट्रॉली मिली। हालांकि किसी भी यात्री ने उस ट्रॉली बैग पर दावा नहीं किया। बाद में आरपीएफ टीम ने ट्रॉली बैग खोलकर उसकी जांच की तो विभिन्न ब्रांडों की 26 बोतल शराब बरामद हुई। अरविंद सिंह ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 30 हजार रूपए से ज्यादा आंकी गई है। बुधवार को जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई करने के लिए जीआरपी मोकामा के हवाले किया गया।

इस मामले में किसी की गिफ्तारी नहीं हुई है। ना ही किसी शराब तस्कर गिरोह का कोई अता पता चला है। आरपीएफ और पुलिस अब उस गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी है जो ट्रेन में शराब लादकर तस्करी करते हैं। माना जा रहा है कि जब्त शराब को पटना जैसे शहर में पहुंचना था और कुछ नामी गिरामी लोगों को आपूर्ति होती। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!