मोकामा में ट्रक से कुचल कर नौनिहाल की मौत।

मोकामा में ट्रक से कुचल कर नौनिहाल की मौत।(Mokama Raod Accident main bchhe ki maut)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के रामटोला के नज़दीक एक आलू लोडेड ट्रक ने एक 10 वर्षीय होनहार को कुचल दिया।घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई।मृतक की पहचान हाथीदह थाना क्षेत्र के रामटोला निवासी मुकेश कुमार शर्मा के पुत्र मयंक कुमार के रूप में की गई।(Mokama Raod Accident main bchhe ki maut)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Raod Accident main  bchhe ki maut
विज्ञापन

बच्चे के कुचले जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया।(Mokama Online)

बच्चे के कुचले जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया।स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया।ट्रक को मोकामा बाजार में आलू अनलोड करते हुए लोगों ने पकड़ तो लिया पर चालक भागने में सफल रहा।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।(Mokama Raod Accident main bchhe ki maut)

Mokama Raod Accident main  bchhe ki maut
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।स्थानीय लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे।(Mokama Online)

ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।स्थानीय लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे।घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही थी।

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया।(Mokama Online)

4 घन्टे बाद कल शाम को जाम टूटा। अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोषा दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Raod Accident main  bchhe ki maut
विज्ञापन
Mokama Raod Accident main  bchhe ki maut
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!