फाइनल मुकाबले में मोकामा ने दानापुर को हराया ।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में खेले जा रहे मोकामा प्रीमियम लीग का आज समापन हो गया।आज के महामुकाबला में मोकामा की टीम ने दानापुर को एक तरफा मुकाबले में हराया। सोनू राज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच सहित मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया ।(Mokama Premier League Final)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा प्रीमियर लीग 4 के विजेता टीम को ₹50000 और उपविजेता को ₹25000 का नगद इनाम दिया गया।(Mokama Online)
मोकामा प्रीमियर लीग 4 के विजेता टीम को ₹50000 और उपविजेता को ₹25000 का नगद इनाम दिया गया। हर छक्के चौके पर इनामों की बारिश भी हो रही थी।समापन समारोह के मौके पर SS क्लब के सभी नए पुराने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।खेल के इस महाकुंभ को सफल बनाने में जुटे सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।(Mokama Premier League Final)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
SS क्लब के के कई सीनियर खिलाड़ी कुमकुम जी,विजय जी,मुरारी जी सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल थे। (Mokama Online)
समापन समारोह में लोजपा के युवा नेता कन्हैया सिंह ,भाजपा के राष्टीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार,सभापति कृष्बल्ल्भ सिंह, SS क्लब के के कई सीनियर खिलाड़ी कुमकुम जी,विजय जी,मुरारी जी सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल थे।(Mokama Premier League Final)

SS Club ने लगातार 3 साल सफलतापूर्व मोकामा प्रीमियर लीग का आयोजन किया।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि 22 फरवरी से मोकामा प्रीमियर लीग 4 का टूर्नामेंट चल रहा है।SS Club ने लगातार 3 साल सफलतापूर्व मोकामा प्रीमियर लीग का आयोजन किया।पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो पाया था।इस बार इसे विस्तृत रूप दिया गया है।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच कोलकाता और पटना के बीच खेला गया था।(Mokama Premier League Final)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।