करणदीप के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

करणदीप के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।25 फरवरी को मोकामा के वार्ड नं 07 के एक कुएं से करणदीप का शव बरामद किया गया था।मृतक के परिजनों ने कुल छः नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।(Mokama police caught killer)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama police caught killer
विज्ञापन

गिरफ्तार गुड्डू ने पूछताछ में इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।(Mokama Online)

पुलिस ने जब गहराई से जांच की और कई स्थानों पर छापेमारी कर मृतक के पड़ोसी गुड्डू तांती उर्फ लोकेश को मोकामा के डॉक्टर टोली वार्ड नं 7 से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार गुड्डू ने पूछताछ में इस हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।गुड्डू ने बताया कि मृतक करणदीप 19 फरवरी की रात उसके घर घुस आया था।करणदीप को अपनी पुत्री के कमरे में पाकर वह अपना आपा खो बैठा।गुस्से में उसने करणदीप की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को घर के पास के ही एक कुएं में फेंक दिया।(Mokama police caught killer)

Mokama police caught killer
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पुलिस ने महज 24 घंटे में इस अंधे कुएं में मिली लाश की गुत्थी सुलझा दी है।(Mokama Online)

पुलिस ने महज 24 घंटे में कुएं में मिली लाश की गुत्थी सुलझा दी है।इस हत्याकांड को सुलझाने में मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन , पु. अ. नि. प्रभात रंजन, पु. अ. नि. विकाश भारती, प्र. पु. अ. नि. बबिता कुमारी,सि. संजीव कुमार सिंह, सि. शशिकांत यादव , म. सि. अंजली कुमारी, म. सि. खुशबू कुमारी , म. सि. विभा कुमारी और चौ. शैलेंद्र कुमार शामिल थे।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!