राजेंद्र सेतु बना मृत्यु सेतु ,कैसे हुई बुजुर्ग की मौत।
मोकामा में राजेंद्र सेतु से सड़क पर गिरकर वृद्ध की मौत।
मोकामा।(Mokama Online News 99) हाथीदह थानांतर्गत राजेन्द्र सेतु के पाया संख्या 4 के पास रविवार शाम एक व्यक्ति पुल से नीचे सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंडारक थाने के मानिकपुर गांव निवासी 70 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 5 बजे के करीब राजेंद्र सेतु से एक ट्रेन गुजर रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 5 बजे के करीब राजेंद्र सेतु से एक ट्रेन गुजर रही थी। अचानक एक व्यक्ति पाया संख्या 4 के पास पुल से नीचे सड़क पर आ गिरा। ऊंचाई से गिरने के कारण वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया था। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।(Mokama Online News 99)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों के अनुसार राजेंद्र रविवार सुबह से ही घर से लापता था। पुलिस जांच के बाद पता चलेगा कि उसकी मौत दुर्घटना में हुई या यह आत्महत्या है ।(Mokama Online News 99)
हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
ज्ञात हो की मोकामा का राजेन्द्र सेतु आजाद भारत का सबसे पहला और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था जिसे बनवाने में प्रथम प्रधानमन्त्री स्व. जवाहर लाल नेहरु,प्रथम राष्टपति स्व. राजेन्द्र प्रसाद ने कड़ी मशक्कत की थी । वहीं सर मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरय्या के नेतृत्व में यह पुल बनकर तैयार हुआ था। देश को नार्थ ईस्ट से जोड़ने वाला यह पहला सेतु था ।आज यह पुल जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,इसके समानांतर एक और सेतु का निर्माण हो रहा है । (Mokama Online News 99)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।