चिराग पासवान ने गरीबों के साथ मनाया जन्मदिन।
बिहार ।पटना । (Mokama Online News 98)लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना जन्मदिन गरीबों को समर्पित किया। सुबह पटना के महावीर मंदिर में जाकर माथा टेक । चिराग पासवान के महावीर मंदिर पहुंचने पर वहां अन्य श्रद्धालु भी चिराग को उसके जन्मदिन की बधाई देते दिखे। महावीर मंदिर में उपस्थित युवाओं ने उनके साथ सेल्फी ली।महावीर मंदिर और पटना रेलवे स्टेशन के पास गरीबों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया। चिराग पासवान ने सादगी से जन्मदिन मनाया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
समर्थकों की टोली जब उनके घर पहुंची तो उन्होंने समर्थकों का भी सम्मान किया और केक काटा।
समर्थकों की टोली जब उनके घर पहुंची तो उन्होंने समर्थकों का भी सम्मान किया और केक काटा। समर्थकों ने चिराग पासवान को पोर्टेट सौंपा। हिंदू समर्थकों ने जहां देवी की चुनरी समर्पित के वही मुस्लिम समर्थकों ने चिराग पासवान को धार्मिक टोपी और चादर भेंट की। चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र जमुई से भी सैकड़ों कार्यकर्ता उनके पटना स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई देते हुए दिखे।(Mokama Online News 98)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अपने जन्मदिन के मौके पर चिराग पासवान काफी भावुक दिखे
अपने जन्मदिन के मौके पर चिराग पासवान काफी भावुक दिखे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उनके पिता स्व.रामविलास पासवान और मां रीना पासवान उन्हें आशीर्वचन दे रहे हैं। अपनी ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा है आज के दिन आपके पैर छूता था और आज आपको मिस कर रहा हूं।(Mokama Online News 98)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।