बड़ी दुर्गा स्थान मोकामा के भव्य मंदिर निर्माण का लिया गया संकल्प।
बिहार।पटना।मोकामा। (Mokama Online News 97)बड़ी दुर्गा स्थान मोकामा के मौजूदा पूजन परिसर की जगह भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। रविवार को दुर्गा स्थान परिसर में हुई ग्रामसभा बैठक और पूजा के अवसर पर मौजूदा मंदिर की जगह विशाल, भव्य और मोकामा के सबसे ऊंचे शिखर वाले मंदिर निर्माण का भक्तों ने संकल्प लिया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की परम्परा के अनुसार दुर्गा पूजन उपरांत सत्य नारायण स्वामी की पूजा की जाती है।
बड़ी दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की परम्परा के अनुसार दुर्गा पूजन उपरांत सत्य नारायण स्वामी की पूजा की जाती है। रविवार को पूजा के साथ ही ग्रामसभा में आध्यात्मिक सत्र 2021 के आय व्यय की विवरणिका का विमोचन किया गया। प्रेम प्रकाश मनोज की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामसभा में मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।(Mokama Online News 97)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मौजूदा मंदिर की जगह भव्य मंदिर निर्माण के विचार से ग्रामसभा को अवगत कराया।
बड़ी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए बड़ी दुर्गा स्थान के इतिहास, देवी पीठ की महत्ता, परिसर से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों और आस्था के प्रमुख केंद्र की सारगर्भित जानकारी दी। उन्होंने समिति और देवी दुर्गा के असंख्य भक्तों की भावना से अवगत कराते हुए मौजूदा मंदिर की जगह भव्य मंदिर निर्माण के विचार से ग्रामसभा को अवगत कराया। सभी ने एक स्वर में नवीन मंदिर निर्माण के संकल्प का समर्थन किया।(Mokama Online News 97)

इस वर्ष आयोजित गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के सफल, व्यवस्थित एवं भव्य आयोजन की सराहना की।
छितेंद्र सिंह, डॉ सुधांशु शेखर, गोरख सिंह, मनोज मोलदियार, संजय कुमार, उदय कुमार आदि वक्ताओं ने ने बड़ी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में इस वर्ष आयोजित गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के सफल, व्यवस्थित एवं भव्य आयोजन की सराहना की। साथ ही विभिन्न सुझाव देते हुए सभी ने नव मंदिर निर्माण के संकल्प की सराहना की।

आनंद शंकर ने संचालन किया।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि बड़ी दुर्गा स्थान के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए भक्तों ने जो भावनाएं रखी हैं वह सराहनीय है। इसके ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप इसका रूप स्वरूप दिया जाना प्रशंसनीय होगा। प्रेम प्रकाश मनोज ने नए मंदिर परिसर के निर्माण के संकल्प के लिए समिति को शुभकामनाएं दीं। आनंद शंकर ने संचालन किया।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।