दो कुख्यात बाइक चोर गिरफ्तार, छह बाइक जब्त।
लखीसराय।(Mokama Online News 96) विभिन्न स्थानों से बाइक चुराने वाले दो कुख्यात बदमाश को लखीसराय जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामगढ़ थाना अंतर्गत बाइक चोर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
पुलिस छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस ने 6 बाइक भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की रामगढ़ थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने का धंधा करते हैं। थानाध्यक्ष रामगढ़ एवं थानाध्यक्ष हलसी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रामगढ़ थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में छापेमारी की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि रामगढ़ थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में छापेमारी की गई। यहां पवन कुमार पिता – उदय तांती एवं रंजीत कुमार पिता -भगवान साव को चोरी की बाइक के साथ घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मोहित कुमार पिता नारायण साव एवं पिंटू साव बाबू टोला रामगढ़ चौक यहां से एक-एक बाइक बरामद हुई है और मौके से दोनों लोग फरार हो गए। 6 में से 5 बाइक चोरी की है।(Mokama Online News 96)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
लखीसराय पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की संभावना है।
पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सभी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरोह द्वारा किन जगहों से चोरी की गई है और कौन लोग शिकार हुए हैं इसकी भी छानबीन की जा रही है। लखीसराय पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की संभावना है।(Mokama Online News 96)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।