सीआरपीएफ मोकामा घाट में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
सीआरपीएफ मोकामा घाट में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।
बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 95) सरदार बल्लभ भाई पटेल के 146वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविवार को ग्रुप केन्द्र केरिपुबल, मोकामाघाट में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इसके तहत प्रातः साईकल रैली, वृक्षारोपण एवं मार्च-पास्ट का आयोजन हुआ।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कार्यक्रम को सुनीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल मोकामाघाट ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सुनीत कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र केरिपुबल मोकामाघाट ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि साईकल रैली में सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता के लिए संदेश दिया गया। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र केरिपुबल मोकामाघाट के सैनिकों द्वारा परेड ग्राउण्ड में मार्च-पास्ट किया गया।(Mokama Online News 95)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह संकीर्ण विचारों को छोड़कर समूचे राश्ट्र् के लिए सोचे, मनन करें और उसकी समृद्धि के लिए प्रयत्न करें।
सुनीत कुमार राय की उपस्थिति में राष्ट्रीयय एकता दिवस के उपलक्ष पर शपथ लिया गया कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूॅगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूॅगा। उनके द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह संकीर्ण विचारों को छोड़कर समूचे राश्ट्र् के लिए सोचे, मनन करें और उसकी समृद्धि के लिए प्रयत्न करें।(Mokama Online News 95)
इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र केरिपुबल मोकामाघाट के सैनिकों द्वारा परेड ग्राउण्ड में मार्च-पास्ट किया गया।
कार्यक्रम में सुनीत कुमार राय सहित प्रवीण शर्मा कमाण्डेंट, गोपाल सिंह बुनकर उप कमाण्डेंट, जे के चौधरी उप कमाण्डेंट, भरत कुमार सहायक कमाण्डेंट, रविन्द्र राम सहा कमाण्डेंट, राजू दास सहा कमाण्डेन्ट, समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।