कैसा होगा आपका आज का दिन, राशिफल से जानें कौन बचें विवाद से किसे होगा धनलाभ
कैसा होगा आपका आज का दिन, राशिफल से जानें कौन बचें विवाद से किसे होगा धनलाभ।
(Mokama Online News 93)कैसा होगा आपका आज का दिन,राशिफल से जानें कौन बचें विवाद से किसे होगा धनलाभ
मेष
आज निवेश करने से बचें । स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है । विवाद एवं तनाव से बचने का प्रयास करें | परिवार का सहयोग प्राप्त होगा |
वृषभ
कार्यस्थल पर खुशखबरी मिल सकती है । पूजा पाठ में मन लगेगा | धन लाभ के अवसर आएंगे । परिवार का सहयोग मिलेगा |
मिथुन
आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे | व्यवसाय में लाभ की संभावना है । थकान महसूस कर सकते हैं । आज का दिन सामान्य रहने वाला है |
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
राशिफल से जानें कौन बचें विवाद से किसे होगा धनलाभ।
कर्क
किसी विवाद के चलते परेशानी हो सकती है । अनजान लोगों से सावधान रहें । चिंता व तनाव रह सकता हैl आय में कमी दिख रही है ।
सिंह
कारोबार में सफलता मिलेगीl लाभ होने की प्रबल संभावना है ।यात्रा सफल होगी । आय में वृद्धि होगी ।
कन्या
सकारात्मकता में वृद्धि होगी | नया कारोबार शुरू कर सकते हैं | मित्रों का सहयोग मिलेगा । व्यवसाय ठीक चलेगा | परिवार में तनाव रह सकता है |
तुला
शत्रु शांत रहेंगे | विवाद से बचने का प्रयास करें । समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे | प्रसन्नता बनी रहेगी |
वृश्चिक
आज का दिन उलझन में बीतेगा | तनाव से दूर रहने का प्रयास करें | पुराना रोग भर सकता है | दुखद समाचार मिलने के संकेत है |
धनु
छात्रों को सफलता मिलेगी | यात्रा के योग हैं। बुजुर्गों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है । बेचैनी रह सकती है |(Mokama Online News 93)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कैसा होगा आपका आज का दिन।
मकरआज आप प्रसन्न रहेंगे | कारोबार में लाभ होगा । तनाव दूर हो सकते हैं । उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे | आलस्य न करें | स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है ।
कुम्भ
आज तरक्की मिल सकती है l कोशिशें कामयाब होगी | सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी | आर्थिक स्थिति में सुधार होगा |
मीन
कष्ट भय चिंता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है । जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा | प्रसन्नता बनी रहेगी | व्यवसाय ठीक चलेगा |
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।