सँभल कर करें गंगा स्नान, मोकामा में गंगा किनारे मिला है मगरमच्छ।

मोकामा में घुसा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने साहस और सूझबूझ से दबोचा।

मोकामा। (Mokama Online News 92)मोकामा प्रखंड के औंटा गांव में एक मगरमच्छ दिखने से ग्रामीण भयभीत हो गए। गंगा नदी किनारे एक गड्ढे में पानी जमा था। शनिवार को गांव के लोगों ने पानी में किसी जलचर को देखा। हालांकि ग्रामीणों के तब होश उड़ गए जब पता चला कि वह जलचर मगरमच्छ है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गांव में मगरमच्छ मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई।

गांव में मगरमच्छ मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। डरे, सहमे, भयभीत लोग बड़ी संख्या में मगरमच्छ को देखने वहां पहुंच गए। मगरमच्छ भी भीड़ को देखकर पानी में इधर उधर आने जाने लगा।(Mokama Online News 92)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 92

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ग्रामीणों ने हाथीदह थाना को मगरमच्छ मिलने की सूचना दी।

इसी दौरान ग्रामीणों ने हाथीदह थाना को मगरमच्छ मिलने की सूचना दी। थानाध्यक्ष शोएब अख्तर के अनुसार ग्रामीणों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया । पुलिस ने गांव में मगरमच्छ मिलने की सूचना वन विभाग को दी है।

माना जा रहा है कि मगरमच्छ गंगा नदी से गांव में आया होगा।

माना जा रहा है कि मगरमच्छ गंगा नदी से गांव में आया होगा। हालांकि गंगा नदी में मगरमच्छ बहुत कम है लेकिन कई बार अन्य जलस्रोतों से होकर गंगा में मगरमच्छ पहुंच जाता है। इस समय गंगा नदी में काफी पानी है। सम्भवतः उसी दौरान मगरमच्छ गंगा नदी से होते हुए औंटा आ गया। मगरमच्छ मिलने की खबर से गंगा स्नान करने वाले लोगों में भी डर व्याप्त हो गया है।(Mokama Online News 92)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 92

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!