मोकामा : पंचायत चुनाव में दिग्गजों की भरमार, नामांकन से ही अहसास करा रहे शक्ति का
मोकामा : पंचायत चुनाव में दिग्गजों की भरमार, नामांकन से ही अहसास करा रहे शक्ति का।
बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 87)यूं तो पंचायत चुनाव ग्राम स्तर पर लड़ा जाता है लेकिन मोकामा प्रखंड में इन दिनों नामांकन कराने आने वालों का तामझाम देखकर लगता है मानो इनके सामने कई विधायक-सांसद भी पीछे छूट जाएं। वाहनों के अंतहीन काफिले, फूल मालाओं के ढेर, ढोल नगाड़े-गाजे बाजे का शोर और सैलाब से उमड़े समर्थकों की भीड़ यह बताने को काफी है मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य जैसे चुनाव में किस्मत आजमाने उतरे उम्मीदवार कितने बड़े दिग्गज हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
जोश, जुनून और जज्बे को देखकर पता चलता है कि सब खुद को प्रतिद्वंद्वी के सामने सवा शेर बताने को बेताब हैं।
जोशीले नारों के बीच उत्साह में झूमते समर्थकों को देखकर सहसा अहसास होता है कि क्यों नेताओ की ताकत उनके समर्थकों को कहा जाता है। नामांकन के जोश, जुनून और जज्बे को देखकर पता चलता है कि सब खुद को प्रतिद्वंद्वी के सामने सवा शेर बताने को बेताब हैं।(Mokama Online News 87)
मोकामा के 15 पंचायत क्षेत्रों के लिए 1 नवम्बर तक नामांकन होना है।
मोकामा के 15 पंचायत क्षेत्रों के लिए 1 नवम्बर तक नामांकन होना है। अब तक कई दिग्गजों ने नामांकन दाखिल किया है। 28 अक्टूबर को मरांची उत्तरी और दक्षिणी पंचायत से आधा दर्जन मुखिया प्रत्याशी सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे। इसी दौरान जोश में होश खोने वाले एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थक पुलिस से धक्का मुक्की तक कर बैठे। मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन के अनुसार इस मामले में मोकामा थाना में प्रद्युम्न नामक प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं सौरभ नामक युवक गिरफ्तार किया गया है जबकि कुल चार लोग नामजद हैं।(Mokama Online News 87)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
शिवनार पंचायत में कार्तिक सिंह और भोला सिंह की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं शिवनार पंचायत में कार्तिक सिंह और भोला सिंह की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं। दोनों ने लगातार दो दिन भारी भीड़ के साथ नामांकन दाखिल किया। भीड़ को देख यह आकलन लगाना भी मुश्किल हो जाता है कि कौन सेर तो कौन सवा सेर है।
सरपंच पद के लिए राकेश कुमार भी समर्थकों के दल बल के साथ पहुंचे।
हाथीदह बुजुर्ग पंचायत में भी दिग्गजों की भरमार है। शनिवार को शशि शंकर उर्फ गुड्डी ने मुखिया के लिए नामांकन किया। असंख्य भीड़ और अनगिनत वाहनों में उनके समर्थक बड़ी संख्या में मोकामा प्रखंड कार्यालय के पास पहुंचे। लग रहा था मानो जनसैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा हो। वहीं सरपंच पद के लिए राकेश कुमार भी समर्थकों के दल बल के साथ पहुंचे।
दरियापुर पंचायत से मौजूदा मुखिया राजू के अलावा शैलेंद्र और डॉ रवि ने भी नामांकन में दमखम दिखाया।
मोकामा के दरियापुर पंचायत से मौजूदा मुखिया राजू के अलावा शैलेंद्र और डॉ रवि ने भी नामांकन में दमखम दिखाया। मोर पूर्वी और पश्चिमी के कई प्रत्याशी समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन कराने पहुंचे। नौरंगा जलालपुर से शनिवार ज्योति देवी ने जोश से भरे समर्थकों की भीड़ के बीच नामांकन किया।
वहीं नामांकन को भारी भरकम जनसैलाब और वाहनों का काफिला मोकामा को हलकान किए है।
वहीं नामांकन को भारी भरकम जनसैलाब और वाहनों का काफिला मोकामा को हलकान किए है। रोजाना पूरा शहर जाम से जूझ रहा है जबकि पुलिस प्रशासन के लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागमभाग करते दिखते हैं। अब देखना दिलचस्प है कि जो उत्साह नामांकन के समय प्रत्याशी दिखा रहे हैं क्या समर्थकों का उत्साह मतदान के दिन तक वैसा ही रहेगा।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।