महापर्व की तैयारी में जुटे कार्यपालक।
बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 79)महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा घाटों की स्तिथि का जायजा लेने पहुंचे कार्यपालक। छठ पूजा के लिए गंगा घाटों की साफ सफाई व् निर्माण कार्य की स्थिति कैसी है ।बिहार के सबसे बड़े पर्व पर मोकामा के गंगा घाट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य देने के लिए आते हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में नगर परिषद टीम द्वारा गंगा घाटों की सफाई व् निर्माण चल रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार के दिशा निर्देश में नगर परिषद टीम द्वारा गंगा घाटों की सफाई व् निर्माण चल रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड नं 21 के चिन्तामणि चक घाट का निरीक्षण किया गया।स्थानीय ग्रामीण भी गंगा घाट की साफ सफाई निर्माण को लेकर अपनी राय दे रहे थे।(Mokama Online News 79)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा नगर परिषद के द्वारा सभी गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग किया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया कि नगर परिषद के द्वारा सभी घाटों को खतरनाक घाट मानते हुए तैयारी की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।गंगा घाट पर पर्याप्त रौशनी, साफ सफाई एवं घाट निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।मोकामा नगर परिषद के द्वारा सभी गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग किया जाएगा।(Mokama Online News 79)
ज्यादा भीड़ भाड़ वाले घाटो पर वॉच टावर, चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाया जाएगा।
ज्यादा भीड़ भाड़ वाले घाटो पर वॉच टावर, चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाया जाएगा।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि नगर परिषद की टीम और स्थानीय लोगों के सहयोग से छठ पूजा के लिए घाट की व्यवस्था बेहतर रहेगी। नगर परिषद कार्यपालक के साथ साथ स्वच्छ्ता निरीक्षक अजय कुमार,वार्ड नं 21 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महेश प्रसाद सिंह सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण भी निरीक्षण का हिस्सा बने।स्थानीय लोग कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य करने के तरीके से संतुष्ट दिखे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।