मोकामा और घोसवरी में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का उत्साह, दो दिन में 635 ने किया नामांकन।
मोकामा।(Mokama Online News 72) पंचायत चुनाव के लिए मोकामा और घोसवरी प्रखंड कार्यालय में चल रहे नामांकन प्रक्रिया का उत्साह जोरों पर है। पुरुषों के साथ ही महिला उम्मीदवार भी विभिन्न पदों के लिए जोर शोर से नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। बल्कि अब तक हुए नामांकन में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा में पंचायत चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 238 नामांकन दाखिल हुए।
मोकामा में पंचायत चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को 238 नामांकन दाखिल हुए। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मुखिया के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 17, सरपंच के लिए 6, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 166, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 37 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। दूसरे दिन कुल कुल 238 नामांकन दाखिल हुए जिसमें पुरुष 110, महिला 128 रही।
अब तक कुल 435 नामांकन दाखिल हुए हैं जिसमें पुरूष 208, महिला 227 हैं। पहले दिन 26 अक्टूबर को 197 नामांकन पत्र दाखिल हुआ था।(Mokama Online News 72)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घोसवरी प्रखंड के 8 पंचायतों के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को कुल 124 नामांकन दाखिल हुए।
घोसवरी प्रखंड के 8 पंचायतों के लिए चल रहे नामांकन के दूसरे दिन 27 अक्टूबर को कुल 124 नामांकन दाखिल हुए। बीडीओ कामिनी देवी ने बताया कि मुखिया पद के लिए अब तक 25 नामांकन दाखिल हुए हैं। वहीं सर्वाधिक 108 नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दाखिल हुआ है। दूसरे दिन दाखिल 124 नामांकन में 60 पुरुषों ने जबकि 64 महिलाओं ने नामंकन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक दो दिनों में कुल 202 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।(Mokama Online News 72)
नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 1 नवम्बर तक चलेगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 1 नवम्बर तक चलेगी। इसके लिए दोनों प्रखंड कार्यालय में व्यापक रूप से सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।