शुभ मुहूर्त के अनुसार करेंगे जब काम तब राशि फल का होगा सबसे ज्यादा लाभ
शुभ मुहूर्त के अनुसार करेंगे जब काम तब राशि फल का होगा सबसे ज्यादा लाभ।
पटना।(Mokama Online News 70) जीवन की शुभता के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप ग्रह नक्षत्रों की चाल के अनुरूप अपना कार्य निर्धारित करें। ऐसा करने पर राशिफल का भी आपको सर्वाधिक लाभ मिलता है। पारिजात प्रसून उपाध्याय, मुजफ्फरपुर, बिहार कहते हैं हमें राशियों के साथ ही शुभ मुहूर्त पर भी ध्यान देना चाहिए।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कैसा होगा आपका आज 27/10/21 बुधवार का दिन। राशिफल और शुभ मुहूर्त देखें।
मेष
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे | घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं | मन में निराशा एवं असंतोष के भाव आ सकते हैं । कारोबार में वृद्धि होगी । धन लाभ के योग हैं ।
वृषभ
मन प्रसन्न रहेगा | संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है |जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है । पारिवारिक जीवन सुखद होगा |
मिथुन
मानसिक शांति रहेगी | क्रोध पर नियंत्रण रखें । सेहत पर ध्यान देना आवश्यक है । आत्मविश्वास से भरे रहेंगे ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कर्क
पारिवारिक जीवन सुखद होगा | धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है | मित्रों का सहयोग रहेगा । मानसिक शांति रहेगी । व्यापार में सफलता प्राप्त होगी |
सिंह
यात्रा के योग बन रहे हैं । अच्छे भोजन में रुचि रहेगी । वाणी पर नियंत्रण रखें । धार्मिक यात्रा हो सकती है ।
कन्या
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है । किसी राजनेता से मुलाकात हो सकती है । मानसिक चिंता परेशान कर सकता है ।(Mokama Online News 70)
तुला
मन अशांत रहेगा । मानसिक शांति के लिए प्रभु का ध्यान करना श्रेयस्कर है । खर्च पर नियंत्रण की आवश्यकता है ।संतान से खुशियां मिल सकती हैं |
वृश्चिक
आत्मविश्वास की कमी दिख रही है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ।कारोबार में लाभ होगा । व्यर्थ के लड़ाई झगड़े का विवादों से दूर रहना चाहिए ।
धनु
मन में निराशा एवं असंतोष रहेगा | किसी पुराने मित्र से संपर्क हो सकता है ।माता का साथ मिलेगा ।(Mokama Online News 70)
मकर
जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है । भवन सुख में वृद्धि होगी । क्रोध एवं आक्रोश पर नियंत्रण रखना आवश्यक है । यात्रा के योग बन रहे हैं |
कुम्भ
मानसिक शांति रहेगी । यात्रा के योग हैं । खर्च की अधिकता रहेगी । आय में वृद्धि हो सकती है ।
मीन
मन अशांत रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय में रहेगा | नौकरी में परिवर्तन के योग हैं |परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं । यात्रा के योग हैं ।
सुप्रभात
आज युगाब्ध 5123 विक्रम सम्वत् 2078 शक् सम्वत् 1943
मास एवं तिथि : कार्तिक कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि प्रातः 6.46 बजे तक तदनुसार 27 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार है
नक्षत्र : आज पुनर्वसु नक्षत्र अहोरात्रि है।
अशुभ काल
भद्रा: प्रातः 6.46 बजे से रात्रि 7.31 बजे तक
राहु काल : आज राहु काल दिन के 11.48 बजे से दिन के 1.12 बजे तक रहेगा |
सूर्य : तुला राशि में संचार करेंगे ।
चन्द्रमा : मिथुन राशि में रात्रि 12.06 बज तक तत्पश्चात कर्क राशि में संचार करेंगे |
सूर्योदय : सुबह 6.24 बजे सूर्यास्त : सायं 5.36 बजे |
दिशा शूल : आज बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा शास्त्रों द्वारा वर्जित है परन्तु अत्यावश्यक होने पर धनिया या तिल का सेवन कर अथवा गायत्री मंत्र का मानसिक जप करते हुए यात्रा करने से वर्जना समाप्त हो जाती है।
शुभ मुहूर्त्:
अभिजित मुहूर्त : नहीं है।
अमृत काल : नहीं है।
अतिरिक्त जानकारियां :
2) 29/10/21 शुकवार राधाष्टमी है।
2) 1/11/21 सोमवार रम्भा एकादशी
3) 2/11/21 मंगलवार प्रातः 8.34 बजे तक एकादशी पारण । यम को दीप दान एवं धनवन्तरि जयन्ती (धन तेरस )
4) 3/11/21 बुधवार मास शिवरात्रि एवं नरक चतुर्दशी
5) 4/11/21 गुरुवार दीपदान दीपावली पर्व
6) 5/11/21 शुक्रवार अन्नकूट एवं गोबर्धन पूजा
7) 6/11/21 शनिवार भाई दूज; चित्रगुप्त पूजा ; दावात पूजा ।
8) 8/11/21 सोमवार छठ पर्व हेतु नहाय खाय
9) 9/11/21 मंगलवार लोहंडा ( खरना )
10) 10/11/21 बुधवार सान्ध्य अर्ध्य
11)11/11/21 गुरुवार प्रातः अर्ध्य एवं पारण ।
12 ) 12/11/21 शुक्रवार गोपाष्टमी है।
13) 13/11/21 शनिवार अक्षय नवमी एवं बंगाल में जगद्धात्री पूजा है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।