मोकामा में कार्तिक नहाने गया व्यक्ति गंगा नदी में डूबा
मोकामा में कार्तिक नहाने गया व्यक्ति गंगा नदी में डूबा।
मोकामा।(Mokama Online News 67) कार्तिक स्नान करने के लिए गंगा नदी गया एक बुजुर्ग व्यक्ति की मंगलवार को नदी में डूब गया। मोकामा के बरहपुर गांव में स्नान करने के दौरान सोगारथ बिंद (65) नदी में डूब गया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोगारथ बिंद रोज की तरह गंगा स्नान करने आया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोगारथ बिंद रोज की तरह गंगा स्नान करने आया था। अचानक वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही गंगा के तेज बहाव में बह गया। जब तक आसपास के लोगों को कुछ पता चलता सोगारथ डूब चुका था।(Mokama Online News 67)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सोगारथ के डूबने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली चीत्कार मच गया।
सोगारथ के डूबने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली चीत्कार मच गया। बड़ी संख्या में आसपास के लोग गंगा नदी के किनारे आ गए और बचाव कार्य शुरू किया। गांव के लोगों ने पहले अपने स्तर से ही नाव और जाल फेंककर खोजबीन शुरू की।(Mokama Online News 67)
मोकामा थाना की पुलिस और अन्य प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुँचे।
बाद में मोकामा थाना की पुलिस और अन्य प्रशासनिक अमला भी घटनास्थल पर पहुँचे। हालांकि देर शाम तक उसे नहीं ढूंढा जा सका। वहीं परिजनों का घटना के बाद से रो रोकर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि गंगा नदी में इन दिनों पानी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि गंगा नदी में इन दिनों पानी बढ़ गया है। इस वजह से गंगा नदी में स्नान करने वालों को अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ रही है। मोकामा और हाथीदह में गंगा का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान को बढ़ता प्रतीत हो रहा है। प
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।