राशिफल के जान कर करें काम तो सुगम होगा हर राह

राशिफल के जान कर करें काम तो सुगम होगा हर राह।

मोकामा।(Mokama Online News 64) राशिफल का हमारे जीवन में बेहद महत्व है। राशियों की चाल और उनकी गणना के अनुरूप जीवन पर असर पड़ता है। तो आइए जानते हैं मंगलवार को किन राशियों का कैसा रहेगा हाल।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पारिजात प्रसून उपाध्याय मुजफ्फरपुर बिहार बता रहे हैं कैसा होगा आपका आज 26/10/21 मंगलवार का दिन
राशिफल ।

मेष
मन में उतार-चढ़ाव रह सकता है । पारिवारिक कठिनाइयां आ सकतीं हैं । नौकरी में स्थान परिवर्तन का योग है । मन अशांत रह सकता है ।(Mokama Online News 64)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 64

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

तेजस्वी ने देश में बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा।

वृषभ
आत्मविश्वास से आप आज भरे रहेंगे ।मित्र का सहयोग मिलेगा । लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं । स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है ।

मिथुन
क्षणे रुष्टा क्षणे तुष्टा के भाव मन में हो सकते हैं । नौकरी में परिवर्तन की संभावना दिख रही है । रहन-सहन थोड़ा कष्टमय हो सकता है । आय में कमी आ सकती है ।

कर्क
आत्मविश्वास में कमी आ सकती है । परिवार का साथ रहेगा | घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं । मन शांत रहेगा । एवं प्रसन्नता बनी रहेगी ।

सिंह
मानसिक शांति बनी रहेगी | स्थान परिवर्तन के योग हैं |वाणी में मधुरता रहेगी ।परिवार का साथ मिलेगा | यात्रा के योग बन रहे हैं |

कन्या
धैर्य से काम लें ।परिवार का साथ मिलेगा । खर्च बढ़ सकता है । पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं । मान सम्मान में वृद्धि होगी |

तुला
वाद विवाद से बचने का प्रयास करें | मकान खरीदने के योग बन रहे हैं । सेहत पर ध्यान देना जरूरी है । खर्च पर नियंत्रण रखें ।

वृश्चिक
भवन के रखरखाव पर खर्च बढ़ सकता है । आत्मविश्वास से आप भरे रहेंगे |धर्म-कर्म में मन लगेगा | यात्रा के योग बन रहे हैं ।विवाद से बचने का प्रयास करें |

धनु
कुछ परेशानियां आती दिख रहे हैं । धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं । आय के नए स्रोत बनते दिख रहे हैं |धन लाभ की संभावना है ।

मकर
कारोबार में फायदा होता दिख रहा है । स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है । खर्च की अधिकता रहेगी । परिवार में कुछ समस्याएं आ सकती हैं ।(Mokama Online News 64)

कुम्भ
संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें | परिवार आपके साथ है । धार्मिक कार्यों में मन लगेगा । माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

मीन
नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है । परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है l जीवनसाथी से मतभेद की संभावना है ।मित्रों का सहयोग मिलेगा |

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 64

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!