पूजन की उत्कृष्ट सामग्री और बेहतरीन ड्रायफ्रूट्स का विश्वसनीय नाम है पूजा घर
पूजन की उत्कृष्ट सामग्री और बेहतरीन ड्रायफ्रूट्स का विश्वसनीय नाम है पूजा घर।
मोकामा।(Mokama Online News 59) पूजा पाठ से संबंधित हर प्रकार की सामग्री अब मोकामा में एक ही जगह खरीद सकते हैं। मोकामा में अपनी किस्म के इस विशेष प्रतिष्ठान का नाम है ‘पूजा घर’।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
किसी तरह की पूजा हो उससे जुड़ी सारी वस्तुएं यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है।
पूजा घर एक ऐसी दुकान है जहां पूजा, हवन, विशेष अनुष्ठान आदि से सम्बंधित सारी सामग्री खरीदी जा सकती है। किसी तरह की पूजा हो उससे जुड़ी सारी वस्तुएं यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है।(Mokama Online News 59)

मोकामा में अब तक ऐसी कोई दुकान नहीं थी जिसमे सिर्फ पूजा पाठ की सामग्री मिले।
पूजा घर के प्रमुख अशोक सिंह ने बताया कि मोकामा में अब तक ऐसी कोई दुकान नहीं थी जिसमे सिर्फ पूजा पाठ की सामग्री मिले। कई बार विशेष पूजन सामग्री के लिए लोगों को अन्य जगह जाना पड़ता है। अब कोई भी पूजा हो, कैसा भी हवन अनुष्ठान हो उससे जुड़ी सारी सामग्री शुद्धता की गारंटी के साथ पूजा घर मे उपलब्ध है।(Mokama Online News 59)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इसके अलावा ड्रायफ्रूट्स का वृहद कलेक्शन भी ग्राहकों को मिलेगा।
इसके अलावा ड्रायफ्रूट्स का वृहद कलेक्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। ग्राहक हर प्रकार के सूखे मेवे पूजा घर मे खरीद सकते हैं। पूजा घर में इनकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। ग्राहकों को विविध रेंज में अलग अलग ड्रायफ्रूट्स जैसे बादाम, किशमिश, काजू, छुहाड़ा, पिस्ता, मुनक्का, गरी गोला, नारियल, अखरोट, अंजीर आदि मिलेगा।
गोपाल जी ने अशोक सिंह के साथ मिलकर फीता काटकर पूजा घर का उदघाटन किया।
सोमवार को विधि विधान पूर्वक पूजा उपरांत मोकामा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक अजय कुमार पाठक उर्फ गोपाल जी ने अशोक सिंह के साथ मिलकर फीता काटकर पूजा घर का उदघाटन किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अशोक सिंह को पूजा घर के शुभारंभ की बधाई दी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।