करवाचौथ पर करें ये उपाय तो पति और परिवार की होगी समृद्धि

करवाचौथ पर करें ये उपाय तो पति और परिवार की होगी समृद्धि।

पटना।(Mokama Online News 57) पति की लंबी आयु और सदा सुहागन रहने की मनोकामना पूर्ति वाला व्रत करवाचौथ रविवार को मनाया जा रहा है। आज विवाहित महिलाओं द्वारा पूरे दिन उपवास रखा जाएगा। बाद में शाम में जब चांद दिखेगा तब चांद और पति का चेहरा आईना में देखते हुए व्रत तोड़ा जाएगा।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

व्रत में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी हाल में बिना चंद्रोदय का दर्शन किए व्रत न टूटे।

व्रती अगर आज नियमपूर्वक पूजन और करवाचौथ कथा का श्रवण करती हैं तो इससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। व्रत में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी भी हाल में बिना चंद्रोदय का दर्शन किए व्रत न टूटे।(Mokama Online News 57)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 57

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कार्तिक मास शुक्ल चतुर्थी होने के कारण आज चांद की पूजा से ऐसे भी सुख शांति मिलती है।

कार्तिक मास शुक्ल चतुर्थी होने के कारण आज चांद की पूजा से ऐसे भी सुख शांति मिलती है। शास्त्रों में चतुर्थी को चांद की पूजा करने से हर प्रकार के पारिवारिक क्लेश दूर होने का उपाय कहा गया है। हालांकि आज चांद देखना वर्जित भी माना जाता है लेकिन नियम पूर्वक चांद की पूजा करने से चांद व्रतियों को अखंड सौभाग्य, मानसिक शांति, पारिवारिक समृद्धि का यश वर देता है। इसलिए करवाचौथ की पूजा में चांद का दर्शन हितकारी माना जाता है।(Mokama Online News 57)

करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करने का भी विधान है।

करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार करने का भी विधान है। माना जाता है इससे स्त्रियों का सौंदर्य चांद की भांति निखर जाता है। इस बार करवाचौथ को लेकर कई जगहों पर सामुहिक पूजा की व्यवस्था भी की गई है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 57

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!