राशि फल से जानें आपका कैसा रहेगा आज का दिन

राशि फल से जानें आपका कैसा रहेगा आज का दिन।

पटना।(Mokama Online News 56) राशियों की हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। राशियों के चक्र से हम अपने शुभाशुभ फल और सावधानियों को जान पाते हैं।

कैसा होगा आपका आज 24/11/21 रविवार का दिन

मेष
नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं ।धार्मिक स्थान के निर्माण में सहयोग दे सकते हैं । आय के स्रोत बढ़ेंगे | वाहन सुख में वृद्धि होगी |

वृषभ
आत्मविश्वास से. भरे रहेंगे । धैर्य बनाए रखने की जरूरत है । मित्र से मुलाकात हो सकती है । स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें ।

मिथुन
आत्मविश्वास से भरे रहेंगे । परंतु मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं । खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है । वाणी पर संयम रखें ।

कर्क
मन शांत रहेगा । धर्म के प्रति भाव बना रहेगा | आय में वृद्धि होगी । नौकरी में परिवर्तन की संभावना है । स्वास्थ्य पर ध्यान दें |

सिंह
घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। किसी मित्र से मिलने की संभावना है । सन्तान सुख में वृद्धि होगी।

कन्या
मन में नकारात्मक प्रभाव न लायें। वाद विवाद से बचने का प्रयास करें। परिवार की समस्याओं से परेशान हो सकते हैं।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 56

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

तुला
मानसिक शान्ति बनी रहेगी । जीवन साथी के स्वास्थ पर ध्यान देना आवश्यक है। स्थान परिवर्तन के योग हैं। कार्यभार में वृद्धि होगी।(Mokama Online News 56)

वृश्चिक
संयम से काम लें। क्रोध से बचने का प्रयास करें। परिवार में सुख शान्ति बनी रहेगी ।

धनु
मन परेशान रहेगा |पिता का साथ मिलेगा | जिम्मेदारी बढ़ सकती है । धन की स्थिति में सुधार होगा | धार्मिक आयोजन घर में हो सकता है |

मकर
वाणी में मधुरता रहेगी | भवन सुख में वृद्धि के योग हैं ।संतान को कष्ट हो सकता है । मन अशांत रह सकता है।(Mokama Online News 56)

कुम्भ
मानसिक शांति रहेगी । नौकरी में तरक्की के आसार हैं | स्वास्थ्य पर ध्यान रखना आवश्यक है | धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी |

मीन
मन में परेशानी रह सकती है । आत्म संयम की आवश्यकता है । आत्मविश्वास से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी । जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है ।

पारिजात प्रसून उपाध्याय, मुजफ्फरपुर बिहार ।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 56

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!