आरपीएफ की जागरूकता का असर, मोकामा में ग्रामीणों ने चेन पुलिंग करने वाले दबोचा
आरपीएफ की जागरूकता का असर, मोकामा में ग्रामीणों ने चेन पुलिंग करने वाले दबोचा।
मोकामा।(Mokama Online News 46) ट्रेनों में चेन पुलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए मोकामा आरपीएफ ने अब ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू किया है। इसी का असर रहा कि बुधवार को मोर स्टेशन पर चेन पुलिंग करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर आरपीएफ के हवाले कर दिया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
ट्रेन रुकते ही उन शरारती तत्वों को दबोच लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
मोकामा आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने बताया कि चेन पुलिंग की घटनाएं को रोकने के लिए आरपीएफ ने उन जगहों पर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है,जहां अक्सर चेन पुलिंग कर ट्रेनों को रोका जाता है। बुधवार को एक नॉन स्टॉपेज ट्रेन को मोर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर रोका गया। हालांकि स्थानीय लोगो ने ट्रेन रुकते ही उन शरारती तत्वों को दबोच लिया और आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।(Mokama Online News 46)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सुल्तानपुर निवासी दीपक कुमार (29 वर्ष) और घोसवरी थाना के तारतर का रहने वाला राम पदारथ यादव (56 वर्ष) ।
आरोपियों की पहचान मोकामा थाना के सुल्तानपुर निवासी दीपक कुमार (29 वर्ष) और घोसवरी थाना के तारतर का रहने वाला राम पदारथ यादव (56 वर्ष) के रूप में हुई है।ज्ञात हो की अभी 2 दिन पहले ही आरपीएफ ने अवैध रूप टिकट काटने वाले राकेश कुमार के पास से कई टिकट जब्त किया। वह गांव में जय माता दी नाम से एक शॉप चलाता था। साथ ही उसके द्वारा संचालित जगह से कम्प्यूटर आदि की बरामदगी हुई। राकेश कन्हाईपुर के स्व कमलदेव राम का पुत्र है। आरोप है कि वह पिछले लंबे अरसे से रेल टिकटों की दलाली में संलिप्त रहा है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।