मोकामा घोसवरी में परवान चढ़ने लगा पंचायत चुनाव, एनआर कटाने उमड़े प्रत्याशी

मोकामा घोसवरी में परवान चढ़ने लगा पंचायत चुनाव।

बिहार। पटना। मोकामा। (Mokama Online News 44)मोकामा प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फीस (एनआर) कटाने का सिलसिला जारी है। मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में 8 दिसम्बर 2021 को पंचायत चुनाव होना है। वहीं नामांकन 26 अक्टूबर से आरंभ हो रहा है।।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

संभावित प्रत्याशियों की ओर से एनआर कटाया जा रहा है।

मोकामा में 15 और घोसवरी में 8 पंचायतों के लिए मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि के चुनाव होने हैं। इसके लिए पिछले कुछ दिनों से दोनों प्रखंड में संभावित प्रत्याशियों की ओर से एनआर कटाया जा रहा है।(Mokama Online News 44)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा प्रखण्ड कार्यालय में एनआर कटाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।

मोकामा प्रखण्ड कार्यालय में एनआर कटाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बुधवार सुबह से ही विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने कतारबद्ध होकर एनआर कटाया। इसी प्रकार घोसवरी प्रखण्ड में भी एनआर कटाने वालों का तांता लगा रहा।(Mokama Online News 44)

एनआर कटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई है।

एनआर कटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हुई है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात रहे। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा।

बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग सम्पन्न।

ज्ञात हो कि आज बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग सम्पन्न हुआ है।आज बुधवार को 36 जिलों के 53 ब्लॉक में मतदान हुआ हैं।हाजीपुर ,रोहतास से हिंसा की खबरें आ रही हैं ।भारी बरसात के बीच भी मतदाता वोट करने मतदान केंद्र पर पहुचे ।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 44

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!