मोकामा में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

मोकामा में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन।

मोकामा। (Mokama Online News 27)देवी दुर्गा की नव दिवसीय आराधना का महोत्सव नवरात्र विजयदशमी को देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया। मोकामा नगर परिषद क्षेत्र सहित मोकामा और घोसवरी प्रखंड में दस दिनों से चला आ पूजा महोत्सव शुक्रवार को पूर्ण हुआ। हालांकि मोकामा प्रखंड के कई गांवों में प्रतिमाओं का विसर्जन एकादशी और द्वादशी तिथि को करने की परंपरा है। उन गांवों में उसी अनुरूप विसर्जन होगा।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

विसर्जन जुलूस में शामिल थे गोपी सिंह ,विपिन सिंह

देवी भक्ति, पूजा और आराधना के नौ दिवसीय आयोजन में मोकामा के सभी पूजा पंडालों का आकर्षण देखते ही बना।

देवी भक्ति, पूजा और आराधना के नौ दिवसीय आयोजन में मोकामा के सभी पूजा पंडालों का आकर्षण देखते ही बना। नयनाभिराम सजावट और झिलमिलाती रोशनी में पूरा शहर उत्सवी आनंद में डूबा रहा। इस दौरान हुए विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी श्रद्धालुओं और दर्शकों का मन मोह लिया।(Mokama Online News 27)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

विजयदशमी को विदाई पूजन विधान उपरांत सभी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस आरंभ हुआ।

विजयदशमी को विदाई पूजन विधान उपरांत सभी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस आरंभ हुआ। परंपरा अनुरूप बड़ी दुर्गा स्थान सकरवार टोला की प्रतिमा और छोटी दुर्गा स्थान स्टेशन रोड की प्रतिमाओं का प्रतीकात्मक मिलन जेपी चौक पर हुआ। देवी दुर्गा के गनगनभेदी जयकारों से पूरा बाजार चौक गूंजता रहा।

पूजा समिति के कार्यकर्ता समर्पित दिखे

कौशल की परंपरा का निर्वहन करते हुए लाल अखाड़ा ,महावीर दल के कुशल युवाओं ने साहसिक शस्त्र कला का प्रदर्शन किया।।

वहीं आयुध पूजा के अंतर्गत शस्त्र कौशल की परंपरा का निर्वहन करते हुए लाल अखाड़ा महावीर दल के कुशल युवाओं ने साहसिक शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। खासकर तलवारबाजी, लाठीबाजी जैसी परम्परागत क्रीड़ा में युवाओं की कुशलता देखते बनी। वहीं आग्नेय क्रीड़ा में दर्जनों युवाओं ने आग के गोले में छलांग लगाकर सबको अचंभित कर दिया।

कृत्रिम तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

देर रात तक प्रतिमाओं का शोभा जुलूस मोकामा की सभी प्रमुख सड़कों से गुजरा और अंततः हर्षोल्लास से तपस्वी स्थान घाट, सूर्य नारायण घाट, मोकामा घाट में निर्मित कृत्रिम तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए मोकामा पुलिस प्रशासन घँटों सड़क पर जमे रहे।

विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए मोकामा पुलिस प्रशासन घँटों सड़क पर जमे रहे। मोकामा थाना प्रभारी राजनंदन शर्मा, मोकामा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार खुद पूरी विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखे। बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह भी रात में मोकामा आए और भक्ति के उल्लास में सराबोर मोकामा की स्थिति का जायजा लिया।

विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए मोकामा पुलिस प्रशासन घँटों सड़क पर जमे रहे।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 27
Mokama Online News 27

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!