आज होगा जगदम्बा का दिव्य दर्शन ,खुलेगा शक्ति स्वरूप मां दुर्गा का नेत्र पट ।
बिहार ।पटना ।(Mokama Online News 22)मोकामा।मोकामा बड़ी दुर्गा स्थान में आदिशक्ति मां दुर्गा का नेत्र पट आज रात खुलेगा।मंगलवार को सप्तमी तिथि मूल नक्षत्र एवं शोभन योग में मोकामा के सभी पूजा पंडालों मंदिरों एवं घरों में स्थापित माता का पट मंत्रोचार के साथ खोला जाएगा। मंगलवार को ही देवी के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा भी होगी।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
माता का दर्शन करने के लिए मोकामा के श्रद्धालु उत्सुक हैं।
माता का दर्शन करने के लिए मोकामा के श्रद्धालु उत्सुक हैं। माता का नेत्र पट खुलने के बाद श्रद्धालु मां का दर्शन और पूजन करेंगे।2 साल बाद मां दुर्गा पूजा महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार की रात 2 बजे तक सप्तमी है। इसके बाद अष्टमी शुरू हो जाएगी। सप्तमी की रात कालरात्रि और अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा-अर्चना होगी।(Mokama Online News 22)

मां दुर्गा के नेत्र पट खुलने के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।
मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान के कार्यकारिणी सदस्य मुनचुन जी ने बताया की आज रात 10 बजे से पूजा आरंभ हो जायेगा , मां दुर्गा के नेत्र पट खुलने के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा।उन्होंने मोकामा और आसपास के लोगों से आग्रह किया की मोकामा बड़ी दुर्गा स्थान में आएं और मां का आशीर्वाद और महाप्रसाद अवश्य ग्रहण करें।(Mokama Online News 22)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को माता का विहंगम दर्शन प्राप्त होगा।
संजीव सिंह उर्फ बड़े जी कहा कि मंगलवार को देवी दुर्गा का पट खुलने के बाद श्रद्धालु अगले चार दिनों तक माता की विशेष आराधना में लीन हो जायेंगे।चारों दिन 24 घंटे बड़ी दुर्गा स्थान में मां जगदम्बा का दर्शन करेंगे श्रद्धालु इसके लिए पूजा समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं को माता का विहंगम दर्शन प्राप्त होगा।आज जगदम्बा के नेत्र पट खुलते समय महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है। बुधवार को महाष्टमी में माता महागौरी की पूजा के साथ श्रृंगार पूजा भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-


विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।