शादी हो या पार्टी अब सारे आयोजन करें बेफिक्र माँ उत्सव हॉल मोकामा में

शादी हो या पार्टी अब सारे आयोजन करें बेफिक्र माँ उत्सव हॉल मोकामा में।

मोकामा। शादी, जन्मदिन, पार्टी, मीटिंग करना हो या फिर मुंडन, जेनऊ विधान। अब सारे आयोजन बेफिक्र होकर मोकामा के माँ उत्सव हॉल में किया जा सकता है।(Mokama Online News 160)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Online News 160

मोकामा बाजार चौक के पास माँ उत्सव हॉल का शुभारंभ हुआ है।

मोकामा बाजार चौक के पास माँ उत्सव हॉल का शुभारंभ हुआ है। उत्सव हॉल के प्रमुख भरत सिंह ने बताया कि यह मौकामा ही नहीं आसपास के इलाके का पहला सर्व सुविधायुक्त एवं सुसज्जित मल्टीपर्पस इवेंट स्थल है।(Mokama Online News 160)

आगंतुकों की सुविधा के लिए लिफ्ट और टेरेस पर रूफटॉप केटरिंग फेसिलिटी उपलब्ध है।

माँ उत्सव हॉल में पूर्ण रूपेण सेंट्रलाइज्ड एसी, स्वच्छ एवं आकर्षक परिसर, आधुनिक झूमर लाइटिंग, आरामदायक सोफा-कुर्सियां सहित एसी कमरे से युक्त आयोजन स्थल है। आगंतुकों की सुविधा के लिए लिफ्ट और टेरेस पर रूफटॉप केटरिंग फेसिलिटी उपलब्ध है।(Mokama Online News 160)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

माँ उत्सव हॉल अपनी किस्म का एक ऐसा स्थल है जिसमें एक ही जगह वर-वधू पक्ष शादी निपटा सकते हैं।

माँ उत्सव हॉल अपनी किस्म का एक ऐसा स्थल है जिसमें एक ही जगह वर-वधू पक्ष शादी निपटा सकते हैं। रिशेप्शन और बहू भोज जैसे आयोजन किए जा सकते हैं। बिना कोई अतिरिक्त परेशानी उठाये सिर्फ उत्सव हॉल बुक करें और व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी से मुक्त होकर सिर्फ विवाह और अन्य आयोजनों का आनंद लें।(Mokama Online News 160)

यह एक ऐसा हॉल है जिसमें पार्टी और मीटिंग करने की भी व्यवस्था है।

यह एक ऐसा हॉल है जिसमें पार्टी और मीटिंग करने की भी व्यवस्था है। मोकामा में यह पहला हॉल है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर के मुख्य बाजार में स्थित है जिससे आने जाने वालों को ज्यादा आराम से आयोजन स्थल पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 160

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!