गोवा में राष्ट्रीय तैराकी प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे मोकामा के केशव

गोवा में राष्ट्रीय तैराकी प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे मोकामा के केशव।

बिहार।पटना।मोकामा। अंडर वाटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले गोवा में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में मोकामा के केशव कुमार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।(Mokama Online News 159)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Online News 158

केशव इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए गोवा पहुँच चुके हैं।

केशव इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए गोवा पहुँच चुके हैं। गोवा के पोंडा में पोंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित पोंडा स्विमिंग पूल में यह राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा आयोजित की जा रही है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों की टीम एवं खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।(Mokama Online News 159)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बिहार से केशव अकेले इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।

बिहार से केशव अकेले इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। मोकामा प्रखण्ड के शिवनार ग्राम निवासी खेलों में लगातार अपना जौहर दिखाते रहे हैं। कुशल तैराक होने के साथ ही वे कुश्ती के अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि वे मोकामा में गंगा नदी में तैरकर तैराकी का सामान्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है। बाद में पेशेवर प्रशिक्षकों की देखरेख में तैराकी की। अब बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें हर्ष हो रहा है। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करें।(Mokama Online News 159)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 159

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!