मोकामा में एनएच 31 किनारे की बस्तियां होंगी जलजमाव से मुक्त, मोकामा-घोसवरी सीओ ने किया निरीक्षण

मोकामा में एनएच 31 किनारे की बस्तियां होंगी जलजमाव से मुक्त।

बिहार।पटना।मोकामा। जलजमाव से परेशान मोकामा और घोसवरी के कई गांवों की बस्तियों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। एनएच 31 के चौड़ीकरण कार्य के कारण पिछले कुछ साल से मोकामा के इंदिरा नगर, नाजरथ रोड सहित घोसवरी के गोसाईं गाँव के कई मोहल्ले जलजमाव से जूझ रहे हैं।(Mokama Online News 158)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Online News 158

मोकामा-घोसवरी सीओ ने किया निरीक्षण।

मोकामा के सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट चंदन कुमार ने जलजमाव से मानव बस्तियों एवं कृषि क्षेत्र को हो रही परेशानी के सम्बंध में केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्र लिखा था। उनके पत्रों के आलोक में बाढ़ अनुमण्डलाधिकारी ने जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों को स्थाई निराकरण कराने का आश्वासन दिया।(Mokama Online News 158)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

17 नवम्बर को मोकामा और घोसवरी प्रखण्ड के अंचलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एनएच 31 किनारे के जलमग्नन क्षेत्रों का दौरा किया।

17 नवम्बर को मोकामा और घोसवरी प्रखण्ड के अंचलाधिकारियों ने संयुक्त रूप से एनएच 31 किनारे के जलमग्नन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में लगी कम्पनी चड्डा एंड चड्डा को सीईओ ने जलजमाव से मुक्ति के लिए सड़क किनारे बाधक पॉइंट्स पर जल प्रवाह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। चड्डा एंड चड्डा कम्पनी द्वारा एक से दो दिन में कार्य शुरू करने की बात कही गई है।(Mokama Online News 158)

इन्द्रानगर महादलीत बस्ती नगरपरिषद् क्षेत्र वार्ड नंबर 4 के साथ 500 एकड़ जमीन प्रभावित है।

चन्दन कुमार के अनुसार जल – जमाव से प्रभावित NH 31 मौजा- गोसाईं गाॅ॔व थाना – 39, ग्राम- गोसाईं गाॅ॔व एवं मौजा- चिनतामणिचक थाना नम्बर 29 इन्द्रानगर महादलीत बस्ती नगरपरिषद् क्षेत्र वार्ड नंबर 4 के साथ 500 एकड़ जमीन प्रभावित है।

स्थाई रूप से जलनिकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया गया था।

स्थाई रूप से जलनिकास के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुरोध किया गया था। उच्च पदाधिकारियों ने संज्ञान में लेकर समस्याओं का समाधान करने के लिए अंचलाधिकारी मोकामा और अंचलाधिकारी घोसवरी को निर्देश दिया। संयुक्त रुप से अंचलाधिकारी मोकामा एवं अंचलाधिकारी घोसवारी ने चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी के पदाधिकारी के साथ बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कम्पनी को जल निकासी का समाधान करने के लिए कहा। चड्डा एंड चड्डा कम्पनी द्वारा एक से दो दिन में कार्य शुरू करने का आश्वासन मिला है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 158

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!