5 हजार महिलाओं की कराई डिलेवरी,अपनी बारी हुई मौत।
महाराष्ट्र।मुंबई। मुंबई से एक दिल दहलाने वाली खबर आ रही है।38 वर्षीय नर्स ज्योति गवली ने अपने कार्यकाल में रिकॉर्ड 5000 से ज्यादा महिलाओं की डिलेवरी करवाई।जब खुद डिलेवरी की बारी आई तो मौत हो गई।(Mokama Online News 157)
सिविल अस्पताल में 2 नवंबर को ज्योति ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था उसके बाद कुछ कोमप्लीकेशन शुरू हो गए।
महाराष्ट्र के हिंगोली सिविल अस्पताल में 2 नवंबर को ज्योति ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था उसके बाद कुछ कोमप्लीकेशन शुरू हो गए। तुरंत बाद उसे निमोनिया हो गया तो सिविल अस्पताल से नादेड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जन्हा उसकी तबियत दिनों दिन बिगड़ती चली गई। रविवार को अंततः ज्योति की मौत हो गई।(Mokama Online News 157)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
ज्योति महाराष्ट्र के हिंगोली सिविल अस्पताल में नर्स के रूप में डिलीवरी वार्ड में कार्यरत थीं।
ज्योति महाराष्ट्र के हिंगोली सिविल अस्पताल में नर्स के रूप में डिलीवरी वार्ड में कार्यरत थीं।उनके साथ कार्य कर रहे अन्य सहकर्मियों ने बताया कि ज्योति बेहद हसमुख और मिलनसार स्वभाव की थी,उसके अपने करियर में पांच हजार से ज्यादा महिलाओं की डिलेवरी करवाई थी।उसके मिलनसार होने की वजह से अस्पताल से छुट्टी के बाद भी मरीज उससे मिलने आते थे।कई महिलाएं तो ज्योति की पक्की सहेली बन गई थी।(Mokama Online News 157)
हजारों लोगों ने ज्योति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्योति की मौत की सूचना जैसे ही मंगलवार को एक साथी डॉक्टर ने दी तो ज्योति के चाहने वाले उसके अंतिम दर्शन पर जुटने लगे।हजारों लोगों ने ज्योति को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अपने प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में भी ज्योति काम कर रही थी।
अपने प्रेगनेंसी के आखिरी दिनों में भी ज्योति काम कर रही थी।ज्योति अपने बच्चे को जन्म देने के बाद मेटरनिटी लीव पर जाने वाली थी। पिछले दो सालों से वह हिंगोली के सिविल अस्पताल में कार्यरत थीं इसके पहले वह तीन साल अन्य स्वास्थ केंद्रों पर काम कर चुकी थी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।