शराब मिलने पर थानाध्यक्ष पर होगी करवाई,10साल तक नहीं मिलेगी थानेदारी।
शराब मिलने पर थानाध्यक्ष पर होगी करवाई,10साल तक नहीं मिलेगी थानेदारी।
बिहार।पटना।बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर और अधिक सख्त हो गए हैं।आज 7 घंटे की लंबी समीक्षा बैठक में अधिकारियों से फीडबैक लिया गया। DGP S K Singhal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब शराब सस्पेंड थानाध्यक्ष को अगले 10 सालों तक थानेदारी से वंचित रहना पड़ेगा।उन्होंने मीडिया को बताया कि 238 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।245 पुलिस कर्मियों पर डिपार्टमेंटल कार्यवाई की गई है, जबकि 654 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाई हो रही है।335 पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज की जा चुकी है इनपर भी कानूनी कार्यवाई होनी है।(Mokama Online News 156)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
बिहार के बॉर्डर थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों,सरकारी कर्मियों की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाई का निर्देश दिया है।बिहार के बॉर्डर थानों के पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।बिहार में सीमावर्ती राज्यों से आने वाले शराब की डिलेवरी पर सख्त निर्देश हैं।प्रभारी जिला सचिव को लगातार समीक्षा करते रहना होगा।(Mokama Online News 156)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब की होम डिलेवरी करने वालों की पहचान कर कार्यवाई का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब की होम डिलेवरी करने वालों की पहचान कर कार्यवाई का निर्देश दिया है।शराब के अवैध तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय। शराब तस्कर की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रहेगी।पुलिस को स्थानीय मुखबिरों को दुरुस्त कर हर हाल में शराब तस्कर को गिरफ्तार कर इलाके को शराब मुक्त रखना होगा।(Mokama Online News 156)
अगर इलाके में शराब जब्त होती है तो थानाध्यक्ष निलंबित होंगे।
अगर इलाके में शराब जब्त होती है तो थानाध्यक्ष निलंबित होंगे।पुलिस मुख्यालय में हर दूसरे दिन समीक्षा बैठक होगी।
तीश कुमार द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश इस तरह हैं।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश इस तरह हैं।
बॉर्डर एरिया में शराब मिलने पर बॉर्डर सीज
शराब तस्करी में लिप्त कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाई
प्रभारी,मंत्री,सचिव हर महीने समीक्षा बैठक करेंगे
इंटेलिजेंस मशीनरी दुरुस्त की जायेगी
सेंट्रल टीम राज्यभार में छापेमारी कर सकेंगे
सेंट्रल टीम की छापेमारी के दौरान शराब बरामद होने पर SHO सस्पेंड होंगे
शराब की होम डिलेवरी को लेकर तेज अभियान चलाए जाएंगे
मुख्यालय में DGP बड़े अफसरों के साथ लगातार समीक्षा करेंगे
चौकीदार को शराब तस्करों को सूचना थाने में देनी होगी।
सूचना नहीं देने पर चौकीदार पर सख्त कार्यवाई
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।