भोज खाने के बाद 3 लोगों की मौत ,15 बीमार।

भोज खाने के बाद 3 लोगों की मौत ,15 बीमार।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधानसभा के पंडारक प्रखंड में डायरिया से 3 लोगों की मौत हो गई है,जबकि15 गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज निजी और सरकारी स्वास्थ केंद्र पर चल रहा है।मरने वालों में आठ वर्षीय चांदनी कुमारी, 85 वर्षीय यशोदा देवी और 80 वर्षीय दंगल यादव एक ही गांव रसूल्ला गांव के रहने वाले थे।(Mokama Online News 154)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Online News 154

रसुल्ला गांव के लोग गांव के ही एक श्राद्धकर्म के भोज खाने के बाद अचानक से बीमार पड़ने लगे।

पंडारक लेमुआबाद पंचायत के रसुल्ला गांव के लोग गांव के ही एक श्राद्धकर्म के भोज खाने के बाद अचानक से बीमार पड़ने लगे, इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग अभी भी गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है।

चिकित्सा प्रभारी डॉ इकबाल खान ने बताया कि कुछ दिन पहले बहुत से लोग उल्टी दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे ।

पंडारक प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ इकबाल खान ने बताया कि कुछ दिन पहले बहुत से लोग उल्टी दस्त की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे , इलाज के दौरान ही 2 लोगों की मौत हो गई।स्थानीय लोगों से जानकारी मिली की रसुल्ला गांव में एक भोज खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी।पंडारक से स्वास्थ कर्मियों की एक टीम ने गांव जाकर घर घर जांच की तो 15 अन्य लोगों में डायरिया के लक्षण सामने आए।(Mokama Online News 154)

गांव के अन्य लोगों का भी स्टूल जांच के लिए भेजा गया है।

गांव के अन्य लोगों का भी स्टूल जांच के लिए भेजा गया है।लोगों को बताया गया है की किसी तरह की प्रेषणी होने पर स्वास्थ केंद्र जाकर इलाज कराएं।रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा की कितने लोगों में डायरिया के लक्षण मौजूद हैं।3 मौत हो चुकी है जबकि 15लोगों का इलाज अभी पंडारक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

रविवार को भी 8 लोगों को पंडारक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रविवार को भी 8 लोगों को पंडारक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।इलाज के बाद कई लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं । स्तिथि धीरे धीरे सामान्य होते जा रही है।2 लोगों की मौत की पुष्टि पंडारक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने भी की है जबकि एक की मौत घर पर ही हो गई थी।(Mokama Online News 154)

50 से ज्यादा लोगों की जांच हुई है, 15 लोगों में डायरिया की पुष्टि हुई है।

50 से ज्यादा लोगों की जांच हुई है, 15 लोगों में डायरिया की पुष्टि हुई है।गांव का पानी भी पटना भेजा गया है। पंडारक में 24 घंटा एंबुलेंस तैयार खड़ा है।पंडारक स्वास्थ केंद्र किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 2 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज पंडारक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

पंकज कुमार ने बताया की उनकी भी तबियत खराब हो रही थी।

डायरिया से पीड़ित पंकज कुमार ने बताया की उनकी भी तबियत खराब हो रही थी,उन्होंने जब स्वास्थ केंद्र में फोन किया तो तुरंत एंबुलेंस पहुंची और उन्हें पंडारक स्वास्थ केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया। पूरी रात उनका इलाज चला अब हालत में सुधार होने पर वह घर पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 154

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!