वायपास पर शव मिलने के पर परिजनों का हंगामा।
बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के शिवनार/घोसवरी बायपास के नजदीक एक युवक का शव मिलने उस समय हड़कंप मच गया था।बाद में मृतक की पहचान बुढ़उद्दीन चक ,बाढ़ ने राजीव कुमार के रूप में की गई।आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने अपहरण कर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।(Mokama Online News 152)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
राजीव अपने घर से ननिहाल मरांची के लिए अपने मां को लाने निकला था।
परिजनों ने बताया की दो दिन पहले राजीव अपने घर से ननिहाल मरांची के लिए अपने मां को लाने निकला था।उन्होंने आरोप लगाया की मोकामा के आसपास कुछ अपराधियों ने युवक को अगवा कर लिया और उसका ऑटो लेकर भाग गए।दो दिन तक राजीव का कोई सुराग नहीं था और उसका फोन भी बंद था।परिजनों ने इसकी सूचना बाढ़ और मोकामा थाना को दी।(Mokama Online News 152)
राजीव का शव घोसवरी बायपास पर मिला तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई।
जब राजीव का शव घोसवरी बायपास पर मिला तो परिजनों को इसकी सूचना दी गई।शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की हाथ पैर बांधकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है।
संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि अपराधियों का कुछ सबूत हाथ लगे।
परिजनों ने राजीव की हत्या की सूचना पाते ही गुलाबबाग चौक के एन एच को 5 घंटे तक जाम कर दिया।पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर परिजनों को शांत किया और सड़क को खाली करवाया।हत्या के कारणों कभी तक पता नहीं चला है , मामला लूट पाट,रंगदारी या पंचायत चुनाव से संबंधित हो सकता है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि अपराधियों का कुछ सबूत हाथ लगे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।