बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को किया गया सम्मानित।
बिहार। पटना ।मोकामा ।मोकामा के मां भगवती कोचिंग सेंटर में आज बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उदित मोकामा के बैनर तले आईआईटी और मेडिकल में चयनित बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया ।सभा का संचालन डॉक्टर प्रेम रंजन ने किया, अध्यक्षता डॉ अरुण कुमार ने की जबकि गणित शिक्षक संजय ठाकुर, खेल शिक्षक ललन कुमार और अधिवक्ता कुमार सानू ने बच्चों को सम्मानित किया।(Mokama Online News 151)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मेडिकल ,आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा में चयनित होकर मोकामा के इन छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया है।
डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी कठोर परिश्रम, आत्म-विश्वास, एकाग्रता, मजबूत इच्छा-शक्ति और निरंतर प्रयासों से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।मेडिकल ,आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा में चयनित होकर मोकामा के इन छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया है।(Mokama Online News 151)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
संजय ठाकुर ने बच्चों को मंत्र का अभ्यास कराया और बताया की अगर हम एकाग्र होकर पढ़ेंगे तो मनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।
संजय ठाकुर ने बच्चों को मंत्र का अभ्यास कराया और बताया की अगर हम एकाग्र होकर पढ़ेंगे तो मनचाही सफलता हासिल कर सकते हैं।ललन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।इसलिए हमें पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा।कुमार शानू ने बताया कि कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।इन बच्चों ने यह साबित किया है कि असंभव कुछ भी नहीं।
डॉ सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराया।
डॉ सुधांशु शेखर ने कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराया, उन्होंने ने कहा की अभी छठ पूजा में हमने डूबते सूर्य की आराधना की है अब इन बच्चों ने मोकामा का नाम गौरवान्वित किया है। इनके द्वारा उदित मोकामा का एक नया अध्याय शुरू हो गया है,इस रास्ते पर चलकर हजारों छात्र सफलता की नई कहानियां लिखेंगे।
सफलता को कठिन मेहनत और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है।
पॉवर ग्रिड में कार्यरत रवीश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े सपने देखिए और उन्हें पूरा कीजिए। सफलता को कठिन मेहनत और अनुशासन से प्राप्त किया जा सकता है।
मोकामा की मिट्टी की खुशबू अब पूरी दुनिया महसूस कर रही है।
स्थानीय शिक्षक मिथलेश जी ने बताया कि मोकामा के होनहार अब देश दुनिया में छा जाएंगे ।मोकामा की मिट्टी की खुशबू अब पूरी दुनिया महसूस कर रही है।
इस अवसर पर सफल छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
आईआईटी और मेडिकल में सफल हुए छात्र हर्ष रंजन,अभिषेक सिन्हा,राजकमल,अन्वेसा सौम्या,शिवानी राय को सम्मानित किया गया।आई आई टी, मेडिकल, प्रतियोगी परीक्षा के आलावे खेल के क्षेत्र में अच्छा करने लक्की और अन्य युवाओं को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सफल छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।