मारा गया कुख्यात कल्लू,पत्नी के लिए मांग रहा था वोट।
मारा गया कुख्यात कल्लू।
बिहार।पटना।रोहतास।चुनाव पर पत्नी संग वोट मांगने निकले कल्लू खां की गोली मारकर हत्या कर दी गई।3 अपराधियों ने मिलकर कुल 10 गोली मारी।मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना रोहतास के शिवसागर थाना के कैथी की है।घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने शव को अपने कब्जे में ले रखा है ।(Mokama Online News 149)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
अपनी पत्नी के साथ चुनाव प्रचार पर निकला था।
कल्लू खां की पत्नी कोनार पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही थी।15 नवंबर को कोनार में चुनाव होने वाला है। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।आज सुबह लगभग 6 बजे वह अपनी पत्नी के साथ चुनाव प्रचार पर निकला था तभी यन्हा पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने कल्लू खां को मार डाला।(Mokama Online News 149)
कल्लू खां की पत्नी रानी खातून ने अपने समर्थकों के साथ शव को कब्जे में ले रखा है।
कल्लू खां की पत्नी रानी खातून ने अपने समर्थकों के साथ शव को कब्जे में ले रखा है।रानी खातून ने आरोप लगाया है कि गांव के ही इजहार ने कल्लू की हत्या की है।उसका कहना है कि जबतक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं करती है तबतक वह कल्लू की लाश को उठने नहीं देगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश कर रही है।पुलिस हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है।पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कल्लू खां भी एक आपराधिक प्रवृति का आदमी था।पुलिस से बचने के लिए कैथी में रहता था।
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मनु महाराज की अनुशंसा पर कल्लू खां पर CCA लगाया गया था।
मृतक कल्लू 2007 में पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था।उसपर हत्या, बैंक डकैती,अपहरण जैसे गंभीर आरोप थे। तेलड़ा के नरोसह मुसहर,कैथी के जगदेव साह ,शिवप्रसाद साह सहित आधा दर्जन से ज्यादा हत्याओं का नामजद था कल्लू खां।गोलीबारी सहित 20 अन्य कांड में भी पुलिस को कल्लू की तलाश थी।मनु महाराज की अनुशंसा पर कल्लू खां पर CCA लगाया गया था।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।