मेडिकल,आईआईटी में चयनित बच्चों को किया गया सम्मानित।

मेडिकल,आईआईटी में चयनित बच्चों को किया गया सम्मानित।

बिहार।पटना।मोकामा। 95 वर्षीय यतींद्र बाबू ने कहा है कि कोई भी विद्यार्थी कठोर परिश्रम, आत्म-विश्वास,  एकाग्रता, मजबूत इच्छा-शक्ति और निरंतर प्रयासों से बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।मेडिकल ,आईआईटी जैसी परीक्षा में चयनित होकर मोकामा के इन छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया है।(Mokama Online News 147)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रामपुर डुमरा के गांधी उच्च विद्यालय में 95 वर्षीय यतींद्र बाबू के सम्मान सह पूर्ववर्ती छात्र समागम।

रामपुर डुमरा के गांधी उच्च विद्यालय में 95 वर्षीय यतींद्र बाबू के सम्मान सह पूर्ववर्ती छात्र समागम के अवसर पर आईआईटी ,मेडिकल में चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री विपिन सिंह ने किया,गांधी उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र डॉ रामरेखा सिंह ने स्वागत भाषण दिया। ओ पी सिन्हा के शानदार भाषण से छात्र बहुत उत्साहित हुए।(Mokama Online News 147)

Mokama Online News 147

निरंजन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

बड़हिया उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री नवल सिंह के नेतृत्व में मनीष कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त किया उन्हे भी इस मंच से सम्मान दिया गया।गांधी उच्च विद्यालय के सभी पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया।निरंजन कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।(Mokama Online News 147)

आईआईटी और मेडिकल में सफल हुए छात्र हर्ष रंजन, अभिषेक सिन्हा,राजकमल,अन्वेसा सौम्या,शिवानी राय को सम्मानित किया गया।

आईआईटी और मेडिकल में सफल हुए छात्र हर्ष रंजन, अभिषेक सिन्हा,राजकमल,अन्वेसा सौम्या,शिवानी राय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सफल छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में उमेश सिंह,बृजेंद्र सिंह, भाषों सिंह,बालेश्वर सिंह,गोपाल पांडे, नंदे सिंह,मनोज कुमार,निरंजन सिंह,राहुल सिंह, डॉ विपिन कुमार,रामनारायण सिंह,सुनील कुमार, डॉ प्रेम रंजन कुमार, चंदन सर सहित अन्य स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 147

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!