मोकामा में होगा कबड्डी का महामुकाबला।

मोकामा में होगा कबड्डी का महामुकाबला।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के औंटा में राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट होने जा रहा है।औंटा का शीला उच्च विद्यालय गवाह बनेगा बिहार के स्टार कबड्डी खिलाड़ियों के प्रचंड प्रदर्शन का।मोकामा में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।दिसंबर महीने में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।(Mokama Online News 146)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होने वाले कबड्डी के इस महामुकाबला में बिहार के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होने वाले कबड्डी के इस महामुकाबला में बिहार के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे।कबड्डी के इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में आप सभी क्षेत्र वासियों का सहयोग अपेक्षित है।अतः आप सभी क्षेत्रवासियों से सादर अनुरोध है कबड्डी के इस महाआयोजन को सफल बनाने में आयोजन समीति को तन, मन ,धन से सहयोग करें।((Mokama Online News 146)

Mokama Online News 145

दिए नम्बर पर संपर्क करें और कबड्डी के इस महामुकाबला को सफल बनाने में अपना सहयोग करें।

मोकामा के कमल विष्णु जी (6203081130), दरियापुर निवासी मो. इलियास जी (9122119834) से संपर्क करें और कबड्डी के इस महामुकाबला को सफल बनाने में अपना सहयोग करें।

कबड्डी के खेल में मोकामा की कई खिलाड़ियों ने विदेशों तक में जाकर मोकामा का नाम रौशन किया है।

ज्ञात हो कि पिछले 2 दशक से मोकामा ने कबड्डी में अपना एक मुकाम स्थापित किया है।कबड्डी के खेल में मोकामा की कई खिलाड़ियों ने विदेशों तक में जाकर मोकामा का नाम रौशन किया है। Gold Silver और Bronze मैडलपर मोकामा के खिलाड़ियों ने कब्जा किया है। चाइना, ईरान सहित देश के कई बड़े बड़े शहरों में मोकामा की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई इनाम जीते हैं। चीन के 2010 में हुए एशियाड खेलों में मोकामा की स्मिता कुमारी उस कबड्डी टीम में शामिल थी जिसने देश के लिए गोल्ड जीता था। 2017 में हुए ईरान के एशियन चैंपियनशिप में शमा परवीन ने देश का झंडा बुलंद किया था और भारत की झोली में स्वर्ण पदक आया था।फरवरी 2019 कोलकाता में हुए ऑल इंडिया कबड्डी के आयोजन में कोमल कुमारी ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। कोमल कुमारी ने जुलाई 2019 में पटना में आयोजित ऑल इंडिया कबड्डी के सीनियर आयोजन में कांस्य पदक जीतकर मोकामा की अन्य बेटियों को रास्ता दिखाया था।(Mokama Online News 146)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online News 145

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!