मोकामा के डुमरा में विद्यार्थियों का सम्मान समारोह 11 नवंबर को
मोकामा। (Mokama Online News 143)गुरु दर्शनम सह पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन मोकामा प्रखंड के डुमरा गांव में 11 नवंबर को होगा। मोकामा प्रखंड से आईआईटी एवं नीट में सफल छात्र छात्राओं को उस दिन डुमरा में सम्मानित किया जाएगा।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस कार्यक्रम का मकसद युवा पीढ़ी और विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्रा छात्र छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित
दोपहर 1:30 बजे से गांधी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक गांधी उच्च विद्यालय डुमरा यतींद्र नारायण सिंह का सानिध्य रहेगा। इस कार्यक्रम का मकसद युवा पीढ़ी और विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्रा छात्र छात्राओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करना है और इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता पाने वालों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।(Mokama Online News 143)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।