पंचायत चुनाव: बिना चुनाव हुए ही मोकामा में 75 उम्मीदवार हो गए निर्वाचित
मोकामा। (Mokama Online News 142) मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में 8 दिसंबर को मतदान होना लेकिन उसके पहले ही 75 उम्मीदवारों का विभिन्न पदों पर निर्वाचन हो गया है। नाम वापसी के अंतिम दिन 8 नवंबर को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की ओर से जारी सूची के अनुसार 75 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।(Mokama Online News 142)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इसमें ग्राम पंचायत सदस्य 1 और 74 का पंच के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
इसमें ग्राम पंचायत सदस्य 1 और 74 का पंच के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। मुखिया सहित किसी भी अन्य पद पर किसी का निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ है। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में महिला 43 और पुरुष 32 हैं।(Mokama Online News 142)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा प्रखंड में 8 दिसंबर को 15 पंचायतों में मतदान होगा।
मोकामा प्रखंड में 8 दिसंबर को 15 पंचायतों में मतदान होगा। वहीं जिन पदों के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो गया है अब उन पदों के लिए चुनाव नहीं होगा। हालांकि शेष बचे पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया 8 दिसंबर को तय मानकों के अनुरूप ही होगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को स्कूटनी, नाम वापसी आदि के उपरांत शेष बचे 1479 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए किस्मत आजमाएं जबकि निर्विरोध निर्वाचित 75 उम्मीदवार और मतदान उपरांत विजेता होने वालों को मतगणना की तिथि के दिन प्रमाण पत्र जारी होगा।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।