मोकामा के पहलवानों का जलवा, शेखपुरा ने लगातार चौथे साल जीता दंगल

मोकामा के पहलवानों का जलवा, शेखपुरा ने लगातार चौथे साल जीता दंगल।

मोकामा।(Mokama Online News 139) काली पूजा के अवसर पर शेखपुरा में आयोजित दंगल में मोकामा के पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया और लगातार चौथे साल दंगल के विजेता बने। मोकामा के केशव कुमार , प्रदुमन कुमार, आदित्य कुमार और सौरभ कुमार ने अपने कुश्ती के बेहतरीन दांव पेंच का नमूना पेश किया। चारों पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को चित कर दिया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 139

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

केशव कुमार ने बताया कि मोकामा की टीम ने लगातार चौथे साल दंगल जीता है।

केशव कुमार ने बताया कि मोकामा की टीम ने लगातार चौथे साल दंगल जीता है। काली पूजा पर हर साल शेखपुरा में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। मोकामा के पहलवान लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं। इस साल फिर से प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दोहराया और विजेता रहे।(Mokama Online News 139)

मोकामा के पहलवानों की जीत पर मोकामा सहित उनके पैतृक गांव शिवनार में कई लोगों ने चारों पहलवानों को बधाई दी।

मोकामा के पहलवानों की जीत पर मोकामा सहित उनके पैतृक गांव शिवनार में कई लोगों ने चारों पहलवानों को बधाई दी। गौरतलब है कि केशव और उनके साथी पहलवानों ने पिछले कुछ साल में कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और विजेता रहे हैं।(Mokama Online News 139)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 139

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!