छठ पूजा पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली, हालत नाजुक।

छठ पूजा पर घर आए सेना के जवान को मारी गोली, हालत नाजुक।

बिहार।पटना।बेगूसराय।(Mokama Online News 137)बेगूसराय में बेलगाम अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सेना के एक जवान को रंगदारी न देने पर गोली मार दिया।गोली मारने पर मरा हुआ समझ चले गए अपराधी , सेना के जवान ने किसी तरह मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जन वह जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

घायल जवान की पहचान रघुनाथपुर निवासी रामरतन कुमार के तौर पर की जा रही है।

घायल जवान की पहचान रघुनाथपुर निवासी रामरतन कुमार के तौर पर की जा रही है।रामरतन के पिता दिनेश यादव ने बताया कि वह बीती रात काली पूजा का मेला देख कर घर लौट रहा था,तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने रघुनाथ पुर के पास उसे गोली मार दी।(Mokama Online News 137)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 137

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

रामरतन कुमार वर्तमान में सेना में कार्यरत है ।वह अभी अंबाला में पोस्टेड है ।

रामरतन कुमार वर्तमान में सेना में कार्यरत है ।वह अभी अंबाला में पोस्टेड है ।फिलहाल वह छठ पूजा मनाने के लिए घर आया हुआ था।रामरतन के पिता ने इस गोलीबारी के लिए अपने नाती पर ही आरोप लगाया है।परिजनों का कहना है कि उसका भांजा लगातार 20 लाख की रंगदारी मांग रहा था।रामरतन से उसने उसकी मोटर सायकिल पहले ही छीन ली थी।कल मौका मिलते ही उसने जान से मारने की कोशिश की है।पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।(Mokama Online News 137)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 137

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!