छठ पूजा की तैयारी में जुटे कार्यपालक ने किया गंगा घाट का निरीक्षण।
छठ पूजा की तैयारी में जुटे कार्यपालक ने किया गंगा घाट का निरीक्षण।
बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 136)मोकामा में गंगा घाट की स्तिथि दयनीय है। लगभग हर घाट में कीचड़ है जिसमे छठ पूजा के अर्घ्य देने वालों को काफी खतरा रहने की आशंका है।तपस्वी स्थान, महादेव स्थान, मालियाघाट, सूर्य नारायण मंदिर घाट,कामेश्वरी स्थान जैसे घाट गहरे और कीचड़ से भरे पड़े हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा गंगा घाट की व्यवस्था बेहतर करने के लिए पिछले कई दिनों से मेहनत को जा रही है।
गंगा घाट पर छठ पूजा बहुत ही खतरनाक होने की आशंका है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा गंगा घाट की व्यवस्था बेहतर करने के लिए पिछले कई दिनों से मेहनत को जा रही है।गंगा घाट की साफ सफाई, रौशनी की पर्याप्त उपलब्धता ,बैरिकेटिंग ,चेंजिंग रुम जैसी आवश्यक व्यवस्था के लिए दिन रात कार्य हो रहा है।(Mokama Online News 136)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोबाइल टॉयलेट का भी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी मुख्य घाटों तपस्वी स्थान घाट, पाठक घाट, महादेव स्थान घाट, सूर्यमंदिर घाट, मोकामाघाट का निरीक्षण किया गया, तपस्वी स्थान गंगा घाट के किनारे मोबाइल टॉयलेट का भी व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े ।(Mokama Online News 136)
कार्यपालक पदाधिकारी बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
मोकामा के सभी गंगा घाट को बेहद खरनाक घोषित किया जा चुका है।कार्यपालक पदाधिकारी बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।सभी घाटो पर बैरिकेटिंग का कार्य पूरा किया जा रहा है, ज्यादा भीड़ वाले घाटो पर वॉच टावर बनाया जा रहा है, चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य किया जा रहा है।
गंगा घाट किनारे घाट निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है।
गंगा घाट किनारे घाट निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। कार्यपालक पदाधिकारीने मोकामा के ग्रामीणों से आग्रह किया है सभी मिलकर श्रद्धापूर्वक मगर सावधानी से छठ मनाएं।हम सबको मिलकर छठ पूजा महोत्सव को सफल बनाना है, इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है। गंगा घाट पर कार्यपालक के निरीक्षण के दौरान सभापति, उप सभापति प्रतिनिधि, वार्ड न. 13,14,15,27,28 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, नगर परिषद टीम एवं स्थानीय ग्रामीण भी सहयोग करते दिखे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।