शराबबंदी पर जदयू भाजपा आमने सामने।
बिहार।पटना।(Mokama Online News 135)सूबे में लगभग 5 सालों से शराबबंदी का कानून है।पिछले 1 साल में बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वाले की संख्या 100 को पार कर चुकी है।अब 100 मौतों के बाद सूबे की सरकार में साझेदार जदयू और भाजपा के अध्यक्ष आमने सामने हैं। एक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल शराब बंदी के कानून पर समीक्षा की बात कर रहे हैं तो जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने शराबबंदी के कानून को पूरी तरह सही बताया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
राजीव रंजन सिंह ने शराबबंदी के कानून को पूरी तरह सही बताया है।
जदयू के राष्टीय अध्यक्ष ने कहा की हत्या के लिए फांसी की सजा है,लेकिन लोग हत्या कर रहे हैं,पकड़े जाने पर इनपर करवाई होती है। दोषी पाए जाने पर उन्हें फांसी तक की सजा दी जाती है।एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि अब तो बिहार में शराब की होम डिलेवरी होने लगी है।इस पर ललन सिंह ने कहा की कीजिए होम पता चल जाएगा।(Mokama Online News 135)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक सप्ताह में लगभग 41 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से गई है।
ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह में लगभग 41 लोगों की जान जहरीली शराब पीने से गई है।लगभग 10 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।3 लोगों की आंखों की रौशनी जा चुकी है। जहरीली शराब पीकर मरने वालों में 20 गोपालगंज, 17 बेतिया ,समस्तीपुर से BSF आर्मी के 2 जवान सहित 4 अन्य लोग शामिल हैं।(Mokama Online News 135)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।